विक्रांत मैसी ने शेयर किया 'द साबरमती रिपोर्ट' से खास वीडियो, 'गोधरा कांड' की दिखाई झलकियां
The Sabarmati Report Release Date: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' है. इससे जुड़ा एक वीडियो एक्टर ने शेयर किया है और साथ में इसकी रिलीज डेट भी सामने आई है.
The Sabarmati Report Release Date: फिल्म 12वीं फेल से देशभर में धूम मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म के साथ बिल्कुल तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म का नाम ''द साबरमती रिपोर्ट'' है जिसमें वो न्यूज एंकर का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने 27 फरवरी को उन्होंने उस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ये तारीख इसलिए चुनी क्योंकि 'गोधरा कांड' 27 फरवरी 2002 को ही हुआ था. इस वीडियो में विक्रांत की जरा देर की एक्टिंग आपको बता देगी कि उनकी ये पूरी फिल्म कैसी होने वाली है.
विक्रांत मैसी ने शेयर किया 'द साबरमती रिपोर्ट' का वीडियो
विक्रांत मैसी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '22 साल पहले गोधरा की जलती हुई ट्रेन में 59 लोगों की जान गई थी, उन सबको आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं. साथ ही पेश कर रहा हूं 'द साबरमती रिपोर्ट' जो 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
View this post on Instagram
क्या था गोधरा कांड?
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी एक न्यूज एंकर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म से एक सीन को शेयर किया गया है जिसके बाद आप फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो सकते हैं. इस फिल्म की झलक उन्होंने ठीक उसी दिन दिखाई जिस दिन 'गोधरा कांड' हुआ था. भारत में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनमें से 'गोधरा कांड' सबसे दुखद बताई जाती है जिसमें 59 लोगों की जान गई थी.
3 मई 2024 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में का डायरेक्शन रंजन चंदेल ने किया है वहीं शोभा कपूर और एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म को आप 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे. फिल्म 12वीं फेल के बाद से विक्रांत मैसी के पास कई फिल्मों के ऑफर आए हैं, उनमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं.