'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विक्रांत मैसी की फिल्म
The Sabarmati Report: 12वीं फेल' के बाद विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है.अब मेकर्स की तरफ से फिल्म की नई अपडेट सामने आई है.
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी द सागरमती रिपोर्ट:
द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर देखकर पता चल गया था कि ये फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर आधारित है. बता दें कि इस छोटी सी झलक ने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर दिया.
'द साबरमती रिपोर्ट' का टीज़र पावरफुल, इंटेंस होने के साथ ही ग्रिपिंग था, जिसने दर्शकों को इस कहानी के बारे में और जानने के लिए बेसब्र कर दिया. ऐसे में अब दर्शकों के बीच कहानी को लेकर बनीं बेसब्री को समझते हुए मेकर्स ने अब घोषणा की है कि फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
22 साल बाद तक छुपा हुआ था साबरमती एक्सप्रेस घटना का सच: 'द साबरमती रिपोर्ट'के टीजर में अनजाना सच सामने लाया गया है, जो साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटना के 22 साल बाद तक लोगों के नजरों से छुपा हुआ था. टीजर आते ही लोगों के बीच में एक चर्चा का विषय बन गया.
इतना ही नहीं इस कहानी को असलियत को जानने के लिए सभी तरफ लोगों द्वारा इसकी रिलीज के लिए उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है और अब मेकर्स ने रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है, जिससे उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले अब सभी की निगाहें इसके ट्रेलर पर टिकी हुई हैं.
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है और इसे शोभा कपूर ,एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.