Vikrant Massey Viral Video: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे एक कैब ड्राइवर से किराए को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लगता है कि जब विक्रांत ने कैब बुक की थी तो किराया कुछ और दिखाया गया था. लेकिन जब वे लोकेशन पर पहुंचे तो ट्रांस्पोर्ट ऐप में किराया बढ़ गया.


वायरल वीडियो में विक्रांत और कैब ड्राइवर आपस में बहत करते दिख रहे हैं. वीडियो खुद कैब ड्राइवर ने ही बनाया है. वीडियो की शुरुआत कैब ड्राइवर से होती है जो कहता है- 'दिख रहा है तो देना पड़ेगा.' इसपर पीछ से किसी की आवाज आती है- 'जब बुक किया था तो 450 रुपए बता रहा था ऐप में.' इसपर कैब ड्राइवर कहता है- 'तो मतलब आप नहीं देंगे.' 




क्या है मामला?
कैब ड्राइवर कैमरे में देखकर कहता है- 'मेरा नाम आशीष है, मैं एक कैब ड्राइवर हूं. मैंने अपने पैसेंजर को उनकी लोकेशन पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं. उल्टी बहसबाजी कर रहे हैं. गाली-गलौच भी कर रहे हैं.' इसके बाद कैब ड्राइवर कैमरा पीछे सीट पर बैठे विक्रांत मैसी की तरफ घुमा देते हैं. 


कैब ड्राइवर से उलझे एक्टर!
विक्रांत कहते हैं- 'गाली-गलौच कर रहे हैं. कैमरा क्यों दिखा दिया भई. कैमरा क्यों निकाल लिया है, क्या धमका रहे हो तुम. जायज बात ही तो कर रहा हूं ना मैं. ये अचानक से पैसे कैसे बढ़ गए. ये नहीं चलेगा.' कैब ड्राइवर कहता है कि ये ऐप वालों की गलती है, उनकी मनमानी है. इसपर विक्रांत भी कहते हैं- 'मैं कब कह रहा हूं कि ये तुम्हारी गलती है. आप ही कह रहे हो ना कि ये ऐप वालों की मनमानी है. तो ये गलत बात है कि नहीं.  '


कैब ड्राइवर विक्रांत से कहता है कि वे इतना पैसा कमाते हैं फिर भी बहस कर रहे हैं. जिसपर विक्रांत जवाब देते हैं. 'पैसा आपका हो, मेरा हो या किसी का भी हो मेहनत का है और आप खुद कह रहे हैं कि ये ऐप वालों की मानमानी है तो ये नहीं चलेगा.'


फैंस ने वीडियो को बताया 'स्क्रिप्टेड'
विक्रांत मैसी का ये वीडियो देखकर जहां कुछ फैंस कैब ऐप्स की मनमानी का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को स्क्रिप्टेड और प्रमोशन भी बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- 'मैं विश्वास नहीं करता, पक्का कोई मूवी प्रमोशन होने वाला है.' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'प्रमोशन... बॉलीवुड पर अब भरोसा नहीं होता. लोग मरने का ड्रामा कर रहे हैं. प्रमोशन या पब्लिसिटी कर रहे हैं. अब पता है जो भी है फेक है. प्रमोशन है.' इसके अलावा एक ने लिखा- 'भाई ये मुझे स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है.'



विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
बता दें कि विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल 2 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: काजोल को 'बाजीगर' से बाहर निकालना चाहता था ये शख्स, डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने किया चौंकाने वाला खुलासा