The Sabarmati Report: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट ऐलान के बीच उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में रखी गई. ये स्क्रीनिंग सोमवार की शाम 4 बजे थी. जिसमें विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने ये फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई अधिकारियों के साथ देखी. वहीं पीएम के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत ने कहा कि, ये मेरी जिंदगी का सबसे हाई प्वाइंट है
विक्रांत ने पीएम मोदी संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत मैसी ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि, ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. उनके अलावा स्क्रीनिंग में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे. उनके साथ फिल्म देखने का मौका मिला. ये हमारे लिए खुशी की बात है. प्रधानमंत्री जी के साथ बैठकर फिल्म देखना मेरे लाइफ का ये सबसे हाई प्वाइंट है.’
खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता – विक्रांत मैसी
विक्रांत ने आगे ये भी कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि एक अलग सी घबराहट और खुशी है कि मुझे इन सबके साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला. ये मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला..."
राशि खन्ना ने भी जताई खुशी
एक्ट्रेस राशि खन्ना भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रही. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि, "जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो कभी उम्मीद नहीं की थी कि प्रधानमंत्री मोदी फिल्म की इतनी सराहना करेंगे. आज उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर फिल्म देखी. उन्होंने हमें बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली फिल्म है जो उन्होंने देखी है. ये मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है."
कंगना रनौत ने फिल्म देखने के बाद कही ये बात
वहीं विक्रांत और राशि के अलावा एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी इस स्क्रीनिंग में मौजदू रही. उन्होंने फिल्म देखन के बाद कहा कि, "ये बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है, आप सभी को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए. कांग्रेस सरकार में कैसे सच छुपाया गया, कैसे लोगों की जान गई, कैसे उन चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं. ये सब देखकर दुख होता है. आज अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी आजादी है कि वो जो चाहें फिल्म बना सकते हैं.’
ये भी पढ़ें-
आलिया भट्ट करेंगी हॉरर फिल्म 'चामुंडा', 'स्त्री 2' के मेकर्स से चल रही बात