Vikrant Rona: गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ गुड बन जलवे बिखेरेंगी जैकलीन फर्नांडिस, जल्द ही वीडियो होगा रिलीज
Vikrant Rona: किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' से जैकलीन फर्नांडिस का लुक जल्द ही सामने आने वाला है. इस फिल्म में जैकलीन को गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ गुड टाइम्स के रूप में पेश किया गया है.
Jacqueline Fernandez Song: किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की 'विक्रांत रोणा' (Vikrant Rona) लगातार फिल्म के हाईप्ड वाइब्स को बनाए रखने में सफल रही है और ऐसे में मेकर्स ने एल्बम से जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का पहला गाना रा रा रक्कम्मा को रिलीज करने की अनाउंसमेंट के साथ इसे जारी रखा है.
जब से 3डी मिस्ट्री थ्रिलर, 'विक्रांत रोणा' की रिलीज की तारीख का टीज़र जारी किया गया है, फिल्म के लिए प्रत्याशा अगले लेवल तक बढ़ गई है, और दर्शकों के इस इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स उन्हें एक परफेक्ट तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल मेकर्स इस फिल्म के एल्बम का पहला गाना 'रा रा रक्कम्मा' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस गाने में खूबसूरत जैकलिन फर्नांडिस को गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ़ गुड टाइम्स के रूप में पेश किया गया है. गाने को सुनिधि चौहान और नकाश अजीज ने गाया हैं. गाने की बीट्स और सिग्नेचर कोरस इतना शानदार है कि यह आपको डांस करने पर मजबूर कर देंगे. यानी कह सकते है एक ऐसा पार्टी सॉन्ग होने के साथ साथ यह एक डांस नबंर भी है जो स्क्रीन पर अब तक आए सभी डांस नंबरों को फिर से परिभाषित करेगा.
Welcome Gadang Rakkamma - The Queen Of Good Times #RaRaRakkamma lyric video on
— VikrantRona (@VikrantRona) May 21, 2022
Kannada - 23 May - 3:05 PM
Hindi - 24 May - 1:05 PM
Telugu - 25 May - 1:05 PM
Tamil - 26 May - 1:05 PM
Malayalam - 27 May - 1:05 PM #VRonJuly28 @KicchaSudeep @Asli_Jacqueline @VikrantRona pic.twitter.com/ug9t0DRyUR
यह गाना अलग-अलग तारीखों में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. कन्नड़ - 23 मई - 3:05PM, हिंदी - 24 मई - 1:05 PM, तेलुगु - 25 मई - 1:05 PM, तमिल - 26 मई - 1:05 PM, मलयालम - 27 मई - 1:05 PM.
बता दें 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई को दुनिया भर में 3डी में रिलीज होगी, जिसमें अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित किच्चा सुदीप लीड रोल में है. इसके साथ ही फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी हैं. इस फिल्म को जो उत्तर भारत में सलमान खान फिल्म्स, ज़ी स्टूडियोज और किच्चा क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है. वहीं फिल्म को जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत, और इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन के साथ सह-निर्मित किया है. फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स द्वारा उत्तर भारत में ड्रिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi: जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें सुन बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!