Amrish Puri Journey: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लीड हीरो के साथ-साथ कई पॉपुलर विलेन भी मिले हैं. बिना विलेन के फिल्में अधूरी सी लगती हैं. कई तो ऐसे विलेन हैं, जो जब भी फिल्मों में आते थे तो पूरी लाइमलाइट ले जाते थे. इन्हीं में से एक हैं अमरीश पुरी. अमरीश पुरी इंडस्ट्री के आइकॉनिक  विलेन में से एक हैं. आइए नजर डालते हैं अमरीश की जर्नी पर...


22 की उम्र में दिया था पहला ऑडिशन
अमरीश पुरी बचपन से एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने 22 की उम्र में पहला ऑडिशन दिया था, मगर वो अपने लुक्स और आवाज की वजह से रिजेक्ट हो गए थे. फिर उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाई. मगर एक्टिंग का कीड़ा उन्हें काटता रहा और उन्होंने फिर 40 की उम्र में एंट्री ली और इस बार उन्हें कोई मना नहीं कर पाया. एक्टर अपनी एक्टिंग और आवाज के लिए जाने गए. एक समय था जब उनके बिना फिल्में अधूरी सी लगती थी.


बता दें कि जब अमरीश पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हुए तो उन्होंने सरकारी इंश्योरेंस कम्पनी में काम किया. उन्होंने सालों तक यहां काम किया था. इंश्योरेंस कम्पनी में काम करते हुए उन्होंने आगे चलकर थिएटर में भी किस्मत आजमाई. शुरू में वो थिएटर में स्टेज साफ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी जगह बनाई.




450 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
अमरीश ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वो मिस्टर इंडिया, राम लखन, त्रिदेव, घायल, करण अर्जुन, जीत, दामिनी, घातक जैसी कई फिल्मों में नजर आए. अमरीश अपने जमाने के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक थे. 


इस वजह 20 दिन तक खुद को किया कमरे में लॉक 
अमरीश पुरी को फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैम्बो के रोल लिए जाना जाता है. उनका डायलॉग मोगैम्बो खुश हुआ आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की थी. यहां तक की उन्होंने खुद को 20 दिन तक कमरे में बंद कर लिया था. उन्होंने उस कमरे में सूरज की किरण भी नहीं आने दी. अमरीश की कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस ने लाइमलाइट लूट ली थी.




गोविंदा को मारा थप्पड़


अमरीश पुरी के कई किस्से भी काफी फेमस हुए. इनमें से एक था कि एक्टर ने सबके सामने गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था. बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुआ ऐसा था कि सेट पर रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे था. लेकिन गोविंदा सेट पर शाम 6 बजे पहुंचे थे. इससे अमरीश पुरी गुस्से में आ गए थे और थप्पड़ मार दिया था. हालांकि, बाद में अमरीश ने गोविंदा से माफी मांगी थी.


गोविंदा के अलावा आमिर खान भी एक्टर के गुस्से का शिकार हुए थे. एक्टर बनने से पहले आमिर खान अपने अंकल नसीर हुसैन के साथ कंटीन्यूटी सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे. एक दिन आमिर को अमरीश की कंटीन्यूटी का ध्यान रखने के लिए कहा गया था. लेकिन कई गलतियों की वजह से अमरीश आमिर से गुस्सा हो गए थे और सभी के सामने डांट दिया था. 


ये भी पढ़ें- BMCM Vs Maidaan Prediction: अक्षय कुमार को फैंस ने ईदी देने की कर ली है तैयारी, अजय देवगन की 'मैदान' पर भारी पड़ेगी 'बड़े मियां छोटे मियां'