लवर ने प्रॉस्टिट्यूशन में धकेला, बीमारी का इलाज कराने के भी नहीं थे पैसे, ठेले पर ले जाया गया था शव
जब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तो उस वक्त वो शादीशुदा थीं और दो बच्चों की मां थीं. एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म से ही नेम-फेम पा लिया था. लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल भी किया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो डेब्यू के साथ तो छा गए थे लेकिन फिर उन्होंने काफी दिक्कतें झेली. इनमें एक एक्ट्रेस हैं विमी. विमी ने 60 और 70 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते थे. लेकिन सक्सेस के बाद भी एक्ट्रेस ने काफी मुश्किलें झेलीं.
डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तो वो शादीशुदा थीं और दो बच्चों की मां थीं. एक्ट्रेस को आबरू, हमराज और पतंगा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने संजय दत्त, राजकुमार, शशि कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन एक्ट्रेस ने सिर्फ 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ऐसे मिली थीं एक्ट्रेस विमी को फिल्म
बता दें कि एक्ट्रेस ने शिव अग्रवाल संग शादी की थी. शिव अग्रवाल बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट के बेटे थे. विमी के पेरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे. एक बार जब वो पति संग पार्टी में पहुंची तो वहां म्यूजिक डायरेक्टर रवि उनकी खूबसूरती से इंप्रेस हो गए थे. उन्होंने ही विमी को बीआर चोपड़ा से मिलवाया और फिर बीआर चोपड़ा ने उन्हें फिल्म हमराज ऑफर की. फिर विमी ने इंडस्ट्री में एंट्री ली. लेकिन विमी के ससुराल वाले नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग करें. पर विमी के पति ने सपोर्ट किया. लेकिन विमी की एक्टिंग में एंट्री से नाराज होकर ससुराल वालों ने उन्हें प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया और घर से निकाल दिया.
पहली फिल्म से मिला नेम-फेम
फिर विमी ने हमराज की और ये फिल्म सुपरहिट हुई. एक्ट्रेस को नेम फेम मिला. ऐसा कहा जाता है कि उस दौर में विमी 3 लाख रुपये चार्ज करती थीं. लेकिन उनकी सक्सेस ज्यादा दिन चली नहीं. एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर के ग्राफ को गिरा दिया और कुछ समय बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं और सेविंग्स खत्म हो हो गई थीं. इसके बाद विमी और उनके पति ने तलाक ले लिया था.
34 साल की उम्र में हुई मौत
इसके बाद विमी एक शख्स के प्यार में पड़ी जिसने विमी को प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया था. विमी को नशे की लत भी लग गई थी. इन सब से विमी का करियर सिर्फ 10 साल के अंदर की तबाह हो गया. 34 साल की उम्र में विमी बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं. उनके पास बीमारी का इलाज करवाने के लिए भी पैसे नहीं थे और उनकी डेथ हो गई थी. विमी की जब मौत हुई थी तो उन्हें कंधा देने वाला कोई नहीं था. विमी के शव को ठेले पर रखकर श्मशान ले जाया गया था.