'क्या घटिया नियम है, सेमी फाइनल का मेडल का क्या?', Vinesh Phogat के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने पर भड़के राइटर
Vinesh Phogat Disqualified: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई हो गई हैं. 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह विनेश के साथ ऐसा हुआ.
Vinesh Phogat Disqualified: पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है. विनेश ने मंगलवार को सेमी फाइनल मैच जीता था. आज वो 50 किग्रा फाइनल मैच में हिस्सा लेने वाली थीं. विनेश आज या तो गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने वाली थीं. लेकिन आखिरी मौके पर विनेश के हाथ निराशा लगी और उन्हें प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
इसके बाद से भारत के लोग काफी नाराज हैं और गुस्से में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लिरिस्ट और राइटर वरुण ग्रोवर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
नियम को लेकर क्या बोले वरुण?
राइटर वरुण ग्रोवर ने लिखा- क्या घटिया रूल है भाई. कल तक जब वो वेट लिमिट में थी तो कल की फाइट्स तो वैलिड है ना. डिस्क्वालिफिकेशन फाइनल के लिए हुआ है तो सेमी फाइनल का मेडल? ऊपर से हमारी IOA क्या कर रही है? वो ऐसा कैसे होने दे सकते हैं? भारत में समय-समय पर पक्षपातपूर्ण निर्णय लिए जाते रहे हैं.
बता दें कि जब विनेश ने सेमी फाइनल मैच जीता था तो वरुण ने उन्हें बधाई दी थी.
Kya ghatiya rule hai bhai. Kal tak jab wo weight limit meiN thi toh kal ki fights toh valid haiN na. Disqualification final ke liye hua hai toh SF ka medal?
— वरुण 🇮🇳 (@varungrover) August 7, 2024
Oopar se humaari IOA kya kar rahi hai? How can they let this happen? Time and again India has gotten biased decisions.
विनेश को बाहर किए जाने को लेकर स्वार भास्कर हुमा कुरैशी और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स ने भी गुस्सा जाहिर किया है. वहीं स्टार्स चाहते हैं कि कुछ ऐसा हो जाए कि विनेश को खेलने का मौका दिया जाए.
विनेश की बिगड़ी तबियत
बता दें कि डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ गई है. विनेश फोगाट को डिहाइड्रेशन के कारण खेल गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट तो भड़के स्वरा, हुमा सहित ये सेलेब्स, बोले- 'ये अनफेयर है'