विनेश फोगाट की ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत, नेटिजंस बोले- 'दंगल 2 बनाने का समय आ गया है
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत से देश में खुशी का माहौल है. इसी बीच नेटिजंस ने सोशल मीडिया पर दंगल के डायरेक्टर से दंगल 2 की डिमांड कर दी है.
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले मनु भाकर ने भारतीयों को गर्व के पल दिए. इसके बाद अब महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 के ओलंपिक के सेमीफाइनल में वूमेंस रेसलिंग के 50 किलो ग्राम कैटेगरी में शानदार जीत हासिल की है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट ट्रेंड करने लगी है.
विनेश फोगाट के साथ ही एक्स (पहले ट्विटर) पर अब #Dangal भी जमकर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी से दंगल 2 फिल्म बनाने की मांग कर दी है. नेटिजंस ने कहा है कि अब समय आ गया है कि दंगल 2 बनाई जाए.
फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट
गौरतलब है कि विनेश फोगाट वूमेंस रेसलिंग के 50 किलो ग्राम कैटेगरी में जीत हासिल करने के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ वे ये रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवना भी बन गई हैं. इसी बीच अब लोगों ने डायरेक्टर नितेश तिवारी से एक खास अपील कर दी है.
नेटिजंस बोले- दंगल 2 का समय आ गया है
Hello Nitesh Tiwari Sir Dangal 2 ki Script ready Karo.....Jaldi.....#Paris2024 #Paris2024Olympic #VineshPhogat #wrestling pic.twitter.com/yyxelT8ypr
— Kric_26 (@Kric262) August 6, 2024
विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक जीत के बाद इंडिया में एक्स पर विनेश फोगट के सतह ही दंगल 2 हैशटैग भी चर्चा में है. एक यूजर ने एक्स पर विनेश फोगाट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'दंगल 2 का समय आ गया है'.
DANGAL 2
— Alaska (@alaskawhines) August 6, 2024
i'm so seated. the theatre employees are scared and asking me to leave because “the movie isn't announced yet, the cast hasn't been finalized, the crew not allotted" but I'm simply too seated🥹❤️🔥🔥🔥 pic.twitter.com/GIMBXEcSl5
It's time for Dangal 2
— It's Okay 👍 (@TaraKohlicult) August 6, 2024
Vinesh Phogat pic.twitter.com/PQifiMzK7W
एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'दंगल 2: मैं बहुत बैठा हुआ हूँ. थिएटर के कर्मचारी डरे हुए हैं और मुझे जाने के लिए कह रहे हैं क्योंकि ‘फ़िल्म की घोषणा अभी नहीं हुई है, कलाकारों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, क्रू को अलॉट नहीं किया गया है,’ लेकिन मैं बस बैठा हुआ हूँ'.
इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म है दंगल
गौरतलब है कि, नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दंगल' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें विनेश के अंकल महावीर फोगाट की कहनी दिखाई गई थी. उनका रोल आमिर खान ने निभाया था. आमिर का किरदार अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को रेसलिंग ट्रेनिंग देते हुए नजर आया था.
गौरतलब है कि 'दंगल' न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म है. साल 2016 की इस फिल्म ने दुनियाभर में 2024 करोड़ रुपये से जयदा का कारोबार किया था. दंगल के बाद बाहुबली 2 भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.