Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले मनु भाकर ने भारतीयों को गर्व के पल दिए. इसके बाद अब महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 के ओलंपिक के सेमीफाइनल में वूमेंस रेसलिंग के 50 किलो ग्राम कैटेगरी में शानदार जीत हासिल की है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट ट्रेंड करने लगी है.


विनेश फोगाट के साथ ही एक्स (पहले ट्विटर) पर अब #Dangal भी जमकर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी से दंगल 2 फिल्म बनाने की मांग कर दी है. नेटिजंस ने कहा है कि अब समय आ गया है कि दंगल 2 बनाई जाए.


फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट


गौरतलब है कि विनेश फोगाट वूमेंस रेसलिंग के 50 किलो ग्राम कैटेगरी में जीत हासिल करने के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ वे ये रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवना भी बन गई हैं. इसी बीच अब लोगों ने डायरेक्टर नितेश तिवारी से एक खास अपील कर दी है.


नेटिजंस बोले- दंगल 2 का समय आ गया है 






विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक जीत के बाद इंडिया में एक्स पर विनेश फोगट के सतह ही दंगल 2 हैशटैग भी चर्चा में है. एक यूजर ने एक्स पर विनेश फोगाट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'दंगल 2 का समय आ गया है'.










एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'दंगल 2: मैं बहुत बैठा हुआ हूँ. थिएटर के कर्मचारी डरे हुए हैं और मुझे जाने के लिए कह रहे हैं क्योंकि ‘फ़िल्म की घोषणा अभी नहीं हुई है, कलाकारों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, क्रू को अलॉट नहीं किया गया है,’ लेकिन मैं बस बैठा हुआ हूँ'.


इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म है दंगल


गौरतलब है कि, नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दंगल' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें विनेश के अंकल महावीर फोगाट की कहनी दिखाई गई थी. उनका रोल आमिर खान ने निभाया था. आमिर का किरदार अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को रेसलिंग ट्रेनिंग देते हुए नजर आया था.


गौरतलब है कि 'दंगल' न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म है. साल 2016 की इस फिल्म ने दुनियाभर में 2024 करोड़ रुपये से जयदा का कारोबार किया था. दंगल के बाद बाहुबली 2 भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.


यह भी पढ़ें: Mallika Sherawat House: फिल्मों से दूर लॉस एंजेलिस में इस आलीशन घर में रहती हैं मल्लिका शेरावत, पूल से लेकर गार्डन तक सब है शानदार