(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्मकार ने शेयर किया दिल्ली हिंसा का Video, कहा- 'दहक रही दिल्ली, PM हैं बेखबर'
Delhi Violence: राजधानी दिल्ली में हुई इस हिंसा को लेकर फिल्मकार विनोद कापड़ी का रिएक्शन का सामने आया है. विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को आतंकवादी कहा है.
Delhi Violence: देश में जगह-जगह सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली में हिंसा भड़क गई और कई लोगों की जान चली गई. अब देश की राजधानी दिल्ली में हुई इस हिंसा को लेकर फिल्मकार विनोद कापड़ी का रिएक्शन का सामने आया है. विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को आतंकवादी कहा है.
उन्होंने ट्वीट किया कि देश की राजधानी दहक रही है. उन्होंने लिखा, ''देश की राजधानी दिल्ली दहक रही है. कपिल मिश्रा जैसे आतंकी अभी भी सलाखों से बाहर हैं, दंगाई बेखौफ हैं और देश के प्रधानमंत्री-गृहमंत्री बेखबर हैं.''
देश की राजधानी दिल्ली दहक रही है। कपिल मिश्रा जैसे आतंकी अब भी सलाख़ों से बाहर है , दंगाई बेख़ौफ़ हैं और देश के प्रधानमंत्री-गृहमंत्री बेख़बर हैं। pic.twitter.com/ojyOjob19K
— Vinod Kapri (@vinodkapri) February 24, 2020
इस ट्वीट के साथ विनोद कापड़ी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कई जगह आगजनी की तस्वीरें नजर आ रही हैं. हालांकि फिल्मकार के इस ट्वीट पर कपिल मिश्रा की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
क्यों छिड़ा कपिल मिश्रा को लेकर विवाद
आपको यहां बता दें कि बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा का एक बयान बीते दिनों लगातार वायरल हो रहा था. इस बयान में कपिल मिश्रा कहते नजर आ रहे थे कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चले जाने तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटा दें नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
No Words Sir???????? Standing Ovation For @KapilMishra_IND Bhai. ????
We Proud of you ???????? #KapilMishra #isupportkapilmishra #IsupportCAA pic.twitter.com/IP0YIYjOsp — Advocate Chaitanya Monga ???????? (@kakumonga) February 23, 2020
सोमवार को दिल्ली में हुई हिंसा
सोमवार को राजधानी दिल्ली में सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा हुई. इस हिंसा ने कल पूरे देश को दहला दिया.जाफराबाद और मौजपुर में कई कई गाड़ियों, दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई. झड़प में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल समेत चार आम नागरिकों की मौत हो गई.