1 दिन के लिए ये एक्टर चार्ज करता था 35 लाख रुपये, देखने के लिए लग जाती थीं 1 किमी की लाइनें, बिग बी को एक्शन में दी थी कड़ी टक्कर
Vinod Khanna Career: बॉलीवुड में एक एक्टर थे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन की थी मगर बाद में लीड रोल करके वो इंडस्ट्री में छा गए थे.
Vinod Khanna Fees: स्टारडम को मेंनेट कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें इस स्टारडम ने ही बर्बाद कर दिया था. स्टारडम में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि वो गलत फैसले लेने लगते हैं और बेकार फिल्में साइन कर लेते हैं. मगर जो इसे सिर पर नहीं चढ़ने देते हैं वो लंबे समय तक आगे जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर थे जिन्होंने इंडस्ट्री में आते ही अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को टक्कर दी थी. नेगेटिव रोल से शुरुआत करके वो लीडिंग स्टार बन गए थे. इस एक्टर की फिक्स फीस थी. फिर आप चाहे उनसे एक दिन में सारा काम करवा लो या 20 दिन में. आइए आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना हैं. विनोद खन्ना ने स्टारडम मिलने के बाद फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला ले लिया था और संयासी बन गए थे. उन्होंने सात सालों तक फिल्मों से दूरी बनाई रखी मगर उसके बाद जब वापसी की तो अपनी आखिरी सांस तक एक्टिंग ही की.
View this post on Instagram
इस फिल्म से शुरू की जर्नी
गुरदासपुर, अमृतसर के हैंडसम हंक विनोद खन्ना ने मेरा गांव मेरा देश में विलेन का किरदार निभाकर अपनी जर्नी शुरू की, लेकिन बाद में इंकार, मेरे अपने, दो शिकारी और दयावान जैसी फिल्मों में लीडिंग एक्टर बन गए थे. 1982 में, विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़ दिया और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए ओरेगन में ओशो के आश्रम में शामिल हो गए. पुराने इंटरव्यू में, विनोद ने बताया कि उन्होंने फोकस करने और अपने गुरु के चरणों में रहने के लिए फ़िल्में छोड़ दीं.
फिक्स थी फीस
अनंत महादेवन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि विनोद खन्ना की फीस फिक्स थी. वो 35 लाख रुपये चार्ज करते थे. चाहे फिर एक दिन का शूट हो या 20 दिन का शेड्यूल हो.
आखिरी सांस तक किया काम
विनोद खन्ना 27 अप्रैल 2017 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. वो लंबे समय से ब्लेडर कैंसर से जंग लड़ रहे थे. 70 साल की उम्र में उनकी आखिरी फिल्म एक थी रानी ऐसी भी आई थी. जो उनके निधन से 6 दिन पहले 21 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी.