नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए आज पूरे तीन साल हो गए. 27 दिसंबर 2017 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी. वो लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. अपने ज़माने में विनोद खन्ना का स्टार्डम बड़े बड़े अभिनेताओं पर भारी पड़ता था. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. खास बात ये है कि उन्होंने सिनेमाई करियर की शुरूआत एक विलेन के तौर पर की थी, लेकिन जब हीरो बने तो परदे पर छा गए.


कहते हैं विनोद खन्ना अपने आखिरी दिनों में एक बार पाकिस्तान के अपने पुश्तैनी घर पर जाना चाहते थे. हालांकि उनकी ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई. बता दें कि विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर, 1946 को पेशावर के एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया. 1968 में अभिनेता सुनील दत्त ने विनोद को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'मन का मीत' में बतौर विलेन लॉन्च किया था.


यह फिल्म सुनील दत्त ने अपने भाई सोमदत्त को बतौर हीरो लॉन्च करने के लिए बनाई थी. सोमदत्त को इस फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन विनोद खन्ना को इसमें काफी पसंद किया गया. बाद में विनोद खन्ना एक हीरो के तौर पर उभरे और कई हिट फिल्मों में काम किया.


अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी रही कामयाब
अपने करियर में विनोद खन्ना ने यूं तो कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन सबसे ज़्यादा कामयाबी उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ मिली. दोनों की जोड़ी ने बड़े परदे पर खूब नाम कमाया. दोनों सितारों ने खून पसीना, हेरा फेरी, और मुकद्दर का सिकंदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया. मगर इनमें सबसे खास थी 'अमर अकबर एंथनी'.



जब स्टारडम छोड़ ओशो के आश्रण चले गए विनोद खन्ना
जब विनोद खन्ना अपने करियर के चरम पर थे तब उनका रुझान आध्यात्मिक दुनिया की ओर होने लगा. वो ओशो के बहुत करीब चले गए. बाद में विनोद खन्ना ने अचानक फैसला लिया कि वो अपना करियर, स्टारडम, पत्नी, बच्चे, सब कुछ छोड़कर अपने गुरू यानी ओशो के पास अमेरिका चले जाएंगे. उनके इस फैसले से पूरी फिल्म इंडसट्री सन्न रह गई थी, लेकिन विनोद खन्ना अपना सुपरस्टारडम पीछे छोड़कर ओरेगन के ओशो आश्रम में माली बन गए.


विनोद खन्ना ओशो के आश्रम में करीब 6 साल रहे, लेकिन फिर वो एक दिन अचानक वापस लौट आए. हालांकि तब तक बॉलीवुड में दौर काफी बदल चुका था. नए स्टार्स भी आ चुके थे. अपनी दूसरी पारी में विनोद ने इंसाफ, जुर्म, दयावान और चांदनी जैसी कई चर्चित फिल्में कीं मगर पहले जैसा मक़ाम हासिल नहीं कर पाए.


ये भी पढ़ें:
Lockdown में इन मोटिवेशनल बॉलीवुड फिल्मों से Monday Blues को कहें बाय-बाय, रहें पॉजिटिव 

COVID-19 से जंग जीतने के बाद परिवार के साथ चाय की चुस्की लेती दिखीं कनिका कपूर, शेयर की तस्वीर