मुंबई: अपने दौर के सुपरस्टार विनोद खन्ना की रील लाइफ की तरह ही रियल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं रही... निजी रिश्तों में अपने दौर के कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ विनोद खन्ना के नाम जुड़े.


जब 1968 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो अभी फिल्मी करियर के तीन साल भी पूरे नहीं हुए थे कि गीतांजलि उनकी ज़िंदगी में आईं. 1971 में अभिनेता से उनसे शादी रचा ली.


अब बॉलीवुड में विनोद खन्ना ने अपने पैर जमा लिए.. बड़ी बड़ी फिल्में मिलना शुरू हो गईं... इस बीच 1977 में विनोद खन्ना और परवीन बॉबी की फिल्म अमर अकबर एंथनी ने रुपहले पर्दे पर धमाल मचा दिया... इस जोरदार कामयाबी के साथ विनोद खन्ना का नाम परवीन बॉबी के साथ ही जोड़ा जाने लगा.



जब अपने फिल्म करियर के उफान थे... अस्सी का दौर शुरू हुआ था... फिल्म दौलत की शूटिंग हो रही थी... इसकी अभिनेत्री थी जीनत अमान... तब के दौर में जीनत अमान की खूबसूरती का कोई सानी नहीं था... और विनोद खन्ना भी अपने दौर के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में शूमार थे... तब अखबारों की सुर्खियां उनके करीबी रिश्तों से भरी रहती थीं.... ये रिश्ता किस अंजाम तक पहुंचा... ये कोई नहीं जानता...



अभी रिश्तों की ये डोर सुलझती... विनोद खन्ना ने अपने करियर की सफलता के शिखर पर थे तो रजनीश (ओशो) के अनुयायी बन गए.. और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अमेरिका चले गए... करीब 4 साल अमेरिका में रहे... इस दौरान उनके रिश्ते गीतांजलि से खराब हो गए और तलाक हो गया.. गीतांजलि से अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना उनके दो बेटे हुए...


जब अमेरिका से लौटे तो ज़िंदगी बदल चुकी थी.. तब कविता ने दस्तक दी.. शादी हुई. इस शादी से भी विनोद के दो बच्चे बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा है.



इस दौरान एक और अभिनेत्री से उनका नाम जुड़ा.... अमृता सिंह.. बताया जाता है कि अमृता से उनकी काफी करीबी रही.. बात शादी तक भी पहुंच चुकी थी.... लेकिन किसी अंजाम तक नहीं पहुंची पाई...


जब विनोद खन्ना ने मारी थी अपनी स्टारडम को लात, उनके इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री रह गई थी सन्न...


ऋषि कपूर ने प्रोफाइल पिक में लगाई विनोद खन्ना की तस्वीर, लिखा- Will miss you Amar

दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना पर फिल्माए गए 10 सदाबहार गाने जिसने बॉलीवुड पर किया राज!

विनोद खन्ना के निधन की खबर सुन भावुक हुए धर्मेंद, कहा- उनकी कमी बहुत खलेगी

विनोद खन्ना के निधन पर बोले अक्षय- ये एक युग का अंत है, जानें- अनुपम खेर, वरूण धवन का रिएक्शन