एक्सप्लोरर
Advertisement
दिग्गज अभिनेता के निधन से सदमे में बॉलीवुड, रजनीकांत ने कहा, 'माई डियर फ्रेंड वी विल मिस यू'
मुंबई: अपने जमाने के दिग्गज फिल्म अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का आज सुबह एक अस्पताल में कैंसर से निधन हो गया. वह 70 साल के थे. विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना ने बताया, ‘‘उनका निधन सुबह 11:20 बजे हो गया. यह हमारे लिए दुख की घड़ी है. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का ध्यान रखें.’’ विनोद को शरीर में पानी की कमी के चलते 31 मार्च को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के एक आधिकारिक बयान के अनुसार अभिनेता ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. उनके परिवार में पत्नी कविता खन्ना और चार संतानें राहुल, अक्षय, साक्षी और श्रद्धा हैं. विनोद खन्ना के दो बेटे राहुल और अक्षय भी अभिनेता हैं और वे उनकी पहली पत्नी गीतांजलि के पुत्र हैं.
बॉलीवुड में शोक की लहर खन्ना के समकालीन अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति कहा. ‘मेरे अपने’, ‘बांबे 405’ और ‘दो यार’ जैसी फिल्मों में विनोद के साथ काम करने वाले सिन्हा ने कहा, ‘‘विनोद खन्ना बहुत पसंद किये जाने वाले इंसान थे. मेरे लिए यह व्यक्तिगत और भावनात्मक क्षति है. हम फिल्मों और राजनीति दोनों ही जगह बहुत करीब रहे.’’
Vinod Khanna, truly "Mere Apne", one of my most admired and loved personalities, the supremely handsome & talented superstar is no more..1>2 — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 27, 2017अभिनेता रजनीकांत ने ट्वीट किया ‘‘मेरे प्रिय मित्र विनोद खन्ना, आपकी कमी अखरेगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.
My dear friend Vinod Khanna... will miss you, RIP. My heartfelt condolences to the family. — Rajinikanth (@superstarrajini) April 27, 2017गायिका आशा भोसले ने कहा कि वह अच्छे इंसान थे और अंतिम समय तक स्टार रहे. ‘अमर अकबर एंथनी’ में विनोद खन्ना के किरदार ‘अमर’ के छोटे भाई ‘अकबर’ की भूमिका निभाने वाले रिषी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘अमर आपकी कमी खलेगी. आपके साथ अच्छे वक्त को याद कर रहा हूं, विनोद. मेरा दोस्त रहने के लिए शुक्रिया.’’ दोनों ने फिल्म ‘चांदनी’ में भी साथ काम किया था.
Remembering the good times with you,Vinod. Thank you for being my friend. pic.twitter.com/hvZoYeQMEF — Rishi Kapoor (@chintskap) April 27, 2017फिल्मकार करण जौहर ने कहा, ‘‘पर्दे पर उनकी मौजूदगी आज भी बेमिसाल है. उनके सुपर सितारे की शोहरत देखते हुए हम बड़े हुए हैं. विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि.’’ अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि खन्ना के निधन से एक युग समाप्त हो गया.? स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी विनोद खन्ना के निधन पर गहरा शोक जताया.
Apni shaili ke behtareen kalakar Vinod Khanna ji aaj hamare bich nahi rahe. Mujhe is baat ka (cont) https://t.co/MqO6CY1Yhb — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 27, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion