मुंबई: अपने जमाने के दिग्गज फिल्म अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का आज सुबह एक अस्पताल में कैंसर से निधन हो गया. वह 70 साल के थे. विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना ने बताया, ‘‘उनका निधन सुबह 11:20 बजे हो गया. यह हमारे लिए दुख की घड़ी है. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का ध्यान रखें.’’ विनोद को शरीर में पानी की कमी के चलते 31 मार्च को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


अस्पताल के एक आधिकारिक बयान के अनुसार अभिनेता ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. उनके परिवार में पत्नी कविता खन्ना और चार संतानें राहुल, अक्षय, साक्षी और श्रद्धा हैं. विनोद खन्ना के दो बेटे राहुल और अक्षय भी अभिनेता हैं और वे उनकी पहली पत्नी गीतांजलि के पुत्र हैं.


बॉलीवुड में शोक की लहर

खन्ना के समकालीन अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति कहा.

‘मेरे अपने’, ‘बांबे 405’ और ‘दो यार’ जैसी फिल्मों में विनोद के साथ काम करने वाले सिन्हा ने कहा, ‘‘विनोद खन्ना बहुत पसंद किये जाने वाले इंसान थे. मेरे लिए यह व्यक्तिगत और भावनात्मक क्षति है. हम फिल्मों और राजनीति दोनों ही जगह बहुत करीब रहे.’’

 


अभिनेता रजनीकांत ने ट्वीट किया ‘‘मेरे प्रिय मित्र विनोद खन्ना, आपकी कमी अखरेगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.


 



गायिका आशा भोसले ने कहा कि वह अच्छे इंसान थे और अंतिम समय तक स्टार रहे.

‘अमर अकबर एंथनी’ में विनोद खन्ना के किरदार ‘अमर’ के छोटे भाई ‘अकबर’ की भूमिका निभाने वाले रिषी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘अमर आपकी कमी खलेगी. आपके साथ अच्छे वक्त को याद कर रहा हूं, विनोद. मेरा दोस्त रहने के लिए शुक्रिया.’’ दोनों ने फिल्म ‘चांदनी’ में भी साथ काम किया था.

 


फिल्मकार करण जौहर ने कहा, ‘‘पर्दे पर उनकी मौजूदगी आज भी बेमिसाल है. उनके सुपर सितारे की शोहरत देखते हुए हम बड़े हुए हैं. विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि.’’ अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि खन्ना के निधन से एक युग समाप्त हो गया.?

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी विनोद खन्ना  के निधन पर गहरा शोक जताया.