Vinod Khanna Career: 70 और 80 के दशक में एक्टर विनोद खन्ना करोड़ों दिलों की धड़कन थे. उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों पर कमाल का जादू किया था. एक समय में विनोद खन्ना इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक थे. 70 के दशक में विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन को भी कड़ी टक्कर दी थी. 


दरअसल, अमिताभ बच्चन ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा और करियर में ग्रो करना शुरू किया उस वक्त विनोद खन्ना स्टैब्लिश स्टार थे. विनोद खन्ना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग काफी पसंद की जाती थी. जब फिल्म 'आनंद' और 'जंजीर' में परफॉर्मेंस से अमिताभ बच्चन का करियर चमक उठा था. मगर उस वक्त विनोद खन्ना सुपरस्टार थे. उस वक्त विनोद खन्ना अमिताभ बच्चन को कड़ा कॉम्पिटिशन देते थे.


इन फिल्मों में साथ दिखे विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन


विनोद और अमिताभ ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. रेश्मा और शेरा (1971), जमीर (1975), हेरा फेरी (1976), अमर अकबर एंथोनी (1977), खून पसीना (1977),  परवरिश (1977), मुकद्दर का सिकंदर (1978) में नजर आए. मुकद्दर का सिकंदर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी.




जब अमिताभ की वजह से विनोद को लगी चोट


बता दें कि अमिताभ और विनोद के बीच में अच्छी दोस्ती भी हो गई थी. कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड के दौरान अमिताभ ने विनोद के बारे में बात करते हुए एक  घटना का जिक्र किया था. दरअसल, एक बार अमिताभ की गलती की वजह से विनोद को चोट लग गई थी. उस वक्त अमिताभ को बहुत बुरा लगा था.


अमिताभ ने बताया था कि वो बार में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त अमिताभ को बताया गया कि उनके कैरेक्टर की लवर किसी और के प्यार में है और इसी वजह से उन्हें गुस्से में गिलास फेंकना था. वो गिलास विनोद खन्ना की ठुड्डी पर जा लगा. विनोद को चोट लग गई थी. विनोद को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था और उन्हें 16 टांके लगे थे. अमिताभ इस वजह से गिल्ट में थे और लगातार उन्हें सॉरी बोल रहे थे.


इस वजह से करियर हुआ बर्बाद


बता दें कि विनोद खन्ना जब अपने करियर के पीक पर थे उन्होंने एक फैसला लिया और इश वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया. उन्होंने अचानक बॉलीवुड से ब्रेक लिया और आध्यात्म की तरफ रुख किया. उन्होंने ओशो की शरण ले ली. ओशो के साथ अमेरिका चले गए थे और वहीं रहने लगे थे. इस ब्रेक ने विनोद के करियर को खत्म कर दिया था, जिसके बाद उनका करियर कभी नहीं उठ पाया.


इसके बाद विनोद ने कई हिट फिल्मों में पिता का रोल निभाया. वो वांटेड, दबंग और दबंग 2 में नजर आए. उनका निधन 2017 में हुआ था.


ये भी पढ़ें- कभी भरे सेट पर हुई थी इस शख्स की खूब बेइज्जती, बोला - अब सुपरस्टार बनकर दिखाऊंगा, जानिए दिलचस्प किस्सा