विनोद खन्ना की मौत से सदमे में बॉलीवुड, रद्द हुआ ‘बाहुबली-2’ का प्रीमियर
नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ फिल्म के प्रीमियर को रद्द कर दिया गया है. विनोद खन्ना के प्रति सम्मान जताते हुए ‘बाहुबली’ के निर्माताओं ने मोस्ट अवेटेड फिल्म के प्रीमियर को आज रद्द कर दिया.
फिल्म निर्देशक एस एस राजामौलि और उसके हिंदी संस्करण को लाने वाले फिल्मकार करण जौहर ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की.
बयान में कहा गया, ‘‘हम अपने प्यारे, दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के निधन से बहुत दुखी हैं. उनके निधन से हम सभी को बहुत धक्का लगा है. दिवंगत आत्मा के सम्मान में ‘बाहुबली : द कनक्लूजन’ का प्रीमियर समारोह रद्द किया जाता है.’’All exhibitor and press screenings of #Baahubali have been cancelled today...informing everyone as it's impossible to personally reach out
— Karan Johar (@karanjohar) April 27, 2017
As a mark of respect to our beloved Vinod Khanna the entire team of Baahubali has decided to cancel the premiere tonight... — Karan Johar (@karanjohar) April 27, 2017
आपको बता दें अपने जमाने के दिग्गज फिल्म अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का आज सुबह एक अस्पताल में कैंसर से निधन हो गया. वह 70 साल के थे. विनोद को शरीर में पानी की कमी के चलते 31 मार्च को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के एक आधिकारिक बयान के अनुसार अभिनेता ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. उनके परिवार में पत्नी कविता खन्ना और चार संतानें राहुल, अक्षय, साक्षी और श्रद्धा हैं. विनोद खन्ना के दो बेटे राहुल और अक्षय भी अभिनेता हैं और वे उनकी पहली पत्नी गीतांजलि के पुत्र हैं. विनोद खन्ना की मौत से पूरे देश में शोक की लहर है.