Vinod Mehra Unknown Facts: वह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी गिनती आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है. उन्होंने एक्टिंग के प्रति ऐसा 'अमर प्रेम' दिखाया कि वह 'कुंवारा बाप' बनने के लिए भी तैयार हो गए. इसके बाद लोगों ने उनके मन में ऐसा 'अनुराग' देखा कि वह 'साजन बिना सुहागन' जैसे नजर आने लगे. बात हो रही है विनोद मेहरा की, जिन्होंने 30 अक्टूबर 1990 के दिन महज 45 साल की उम्र में इस दुनिया को आखिरी सलाम बोल दिया था. आइए आपको विनोद मेहरा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं.
अमृतसर में हुआ था विनोद मेहरा का जन्म
बता दें कि विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 के दिन पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'रागिनी' से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने किशोर कुमार के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई और फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आए. बतौर एक्टर बात करें तो विनोद मेहरा ने साल 1971 के दौरान फिल्म एक थी रीता से डेब्यू किया था. वहीं, पर्दे के पीछे, लाल पत्थर, अमर प्रेम, अनुराग, रानी मेरा नाम, बीस साल पहले, बंदगी, अर्जुन पंडित और दो खिलाड़ी आदि फिल्मों में भी उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई थी.
रेखा संग रहा था ऐसा रिश्ता
काम के अलावा विनोद मेहरा का जिक्र उनकी लव लाइफ को लेकर भी होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद मेहरा ने रेखा से छिपकर शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता महज दो महीने ही चल पाया था. कहा जाता है कि विनोद मेहरा की मां को रेखा पसंद नहीं थीं, जिसके चलते उनका रिश्ता बिगड़ गया. हालांकि, इस शादी का कोई सबूत नहीं है. वहीं, रेखा ने भी एक इंटरव्यू में शादी की खबर को सिर्फ अफवाह बताया था.
तीन बार शादी के बाद भी रह गए अकेले
रेखा के साथ कथित अफेयर के अलावा विनोद मेहरा ने तीन-तीन शादी की थीं. उन्होंने सबसे पहले साल 1974 के दौरान मीना ब्रोका से शादी की थी, लेकिन 1978 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद वह बिंदिया गोस्वामी के संपर्क में आए और उनके साथ घर बसा लिया. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया. आखिर में विनोद मेहरा की जिंदगी में किरण नाम की लड़की आई, जो आखिरी वक्त तक उनके साथ रहीं.
पति Shahid Kapoor के साथ ब्रंच डेट पर पहुंचीं Mira Rajput, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक सेल्फी