मुंबई: लेखक-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आज अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. नंदा ने आलोक नाथ पर 19 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. नंदा ने एक बयान में कहा कि ओशिवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. नंदा ने कहा, "पुलिस बहुत सहयोगी रही और उन्होंने मेरा बयान लिया. अपना बयान दर्ज कराना मेरे लिए आसान नहीं था क्योंकि यह अपने दर्द को दोबारा से जीने जैसे था. हमने आलोक नाथ के खिलाफ लिखित शिकायत दी है."
अभिनेता आलोक नाथ ने इस मामले में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) द्वारा उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब देने से इनकार कर दिया है और नंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर लिखित माफी और प्रतीकात्मक रूप से एक रुपये के मुआवजे की मांग की है. नंदा के वकील ने सोमवार को कहा था कि उनकी मुवक्किल यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी लड़ाई में निडर बनी रहेंगी, चाहे उन्हें मानहानि मुकदमे का सामना ही क्यों न करना पड़े.
क्या है आरोप ?
विनता नंदा ने #MeToo अभियान के तहत अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना को फेसबुक पर शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''उसके घर पर एक पार्टी में मुझे इन्वाइट किया गया था. उसकी पत्नी शहर से बाहर थी. हमारे ग्रुप में सभी दोस्तों का अक्सर मिलना जुलना होता था इसलिए उस पार्टी में मेरा जाना अजीब नहीं था. पार्टी शुरू हुई. मेरे ड्रिंक में कुछ मिक्स किया गया था और मुझे थोड़ा अजीब लगना शुरू हुआ. करीब दो बजे मैं वहां से निकल गई. कोई मेरे साथ नहीं आया और ना ही किसी ने मुझे ड्रॉप करने का ऑफर दिया."
आगे उन्होंने लिखा, "ये सब अनयुजुअल जरूर था. उस समय मुझे सिर्फ यही लगा कि बस घर पहुंचना है. मुझे ऐसा लगा कि यहां और रुकना ठीक नहीं है. हालांकि मेरा घर वहां से काफी दूर था लेकिन मैं पैदल ही घर की तरफ निकल पड़ी. रास्ते में मुझे वो शख्स मिला जो कि अपनी कार में था और मुझसे कार में बैठने के लिए कहा. उसने कहा कि वो मुझे घर ड्रॉप कर देगा. मैंने उस पर भरोसा किया और कार में बैठ गई. इसके बाद की बेहोशी में मुझे कुछ याद नहीं. मुझे इतना याद है कि मेरे मुंह में शराब डाली जा रही थी और लगाातर मेरे साथ जबरदस्ती हो रही थी. अगले दिन दोपहर में जब मैं उठी तो मुझे बहुत दर्द था. मेरे साथ सिर्फ रेप नहीं हुआ था बल्कि मुझे मेरे घर में ले जाकर बहुत ही भयावह हरकतें गई थीं. मैं अपने बेड से उठ भी नहीं पा रही थी.''
यहां देखें विनता नंदा का इंटरव्यू...
ये भी पढ़ें:
#MeToo: सैफ के बाद सामने आए साकिब सलीम, बताई अपने साथ हुए शोषण की दास्तां
दीपिका पादुकोण की Live Love Laugh फाउंडेशन के ट्रस्टी पर लगे शोषण के आरोप, बर्खास्त
ट्विंकल खन्ना का दावा - उनकी वजह से स्टार बनीं रानी मुखर्जी
#MeToo: पिता पर लगे शोषण के आरोप पर बोलीं नंदिता दास, मैं अभी भी करती हूं इस मूवमेंट का समर्थन