मुंबई: अभिनेता आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा की वकील ने कहा है कि उनकी मुवक्किल 19 साल पहले उनके साथ हुई घटना के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी और मानहानि का मामला इसके रास्ते में आने वाला नहीं है. विनता की वकील के ये बयान तब दिया जब उसे खबर मिली कि आलोक नाथ की पत्नी आशु सिंह ने लेखिका के आरोपों की पुलिस जांच करवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

विनता की वकील ध्रुति कपाडिया ने एक बयान में कहा कि वे इस मामले से कानूनी तौर पर निपटने जा रहे हैं और कहा कि 'हमें अभी तक किसी मानहानि के मामले की जानकारी नहीं है.' कपाडिया ने कहा, "हम कानून के हिसाब से सब कुछ करेंगे."

विनता फिलहाल सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा), स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) के फैसले का इंतजार कर रही हैं.

आलोक नाथ को इस मामले में सिंटा को सोमवार शाम व आईएफटीडीए को गुरुवार तक जवाब देना है.

आलोक नाथ ने विनता नंदा  पर मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए ये भी मांग की है कि वो उनसे लिखित में माफी मांगे और 1 रुपये हर्जाना के रुप में भी भरें.

VIDEO: शक्ति कपूर ने पीएम मोदी से कहा- #MeToo में 70 फीसदी लड़कियां ब्लैकमेल कर रही हैं



यह भी पढ़ें

#METoo: विनता नंदा का समर्थन करते हुए संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर लगाए संगीन आरोप

विनता नंदा के बाद संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर लगाए संगीन आरोप, कहा- मेरे साथ की थी जबरदस्ती

आलोक नाथ मामले पर विनता नंदा बोलीं- बदला लेने के लिए रेप का आरोप नहीं लगाया, देखें VIDEO