Amitabh Bachchan Akshay Kumar Film Aankhen: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 55 साल का समय हो गया है. 55 सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की और एक से बढ़कर एक शानदार किरदार निभाए.
आज 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन का जलवा जारी है. अपने फैंस के बीच 'बिग बी', 'सदी के महानायक', एंग्री यंगमैन' और 'बॉलीवुड के शहंशाह' जैसे नामों से खास पहचान रखने वाले अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर निगेटिव रोल में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि क्या आप जानते है कि निगेटिव रोल के लिए उन्होंने सिर्फ कुछ मिनटों में हामी भर दी थी
डायरेक्टर वैन के बाहर कर रहे थे बिग बी का इंतजार
जो किस्सा हम आपको सुना रहे हैं वो फिल्म 'आंखें' से जुड़ा है. इसका खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बिग बी को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी और कैसे अमिताभ बच्चन ने थोड़ी देर बाद ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी.
विपुल अमृतलाल शाह ने एक बातचीत में खुलासा किया कि, 'मैं अमिताभ सर की वैन के बाहर इंतजार कर रहा था, सोच रहा था कि मैं उन्हें अपना परिचय कैसे दूं. जब अमिताभ सर आए, तो उन्होंने मुझसे पूछा, 'विपुल तुम यहां क्या कर रहे हो? मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उन्हें एक साल बाद भी मेरी याद है.'
15 मिनट में राजी हो गए थे अमिताभ बच्चन
विपुल ने आगे बताया कि, 'मैंने सोचा था कि ये एक लंबी प्रोसेस होगी, लेकिन उन्होंने सिर्फ मेरी स्क्रिप्ट सुनी. मैं थोड़ा डरा हुआ था कि कहीं मैं उन्हें नाराज न कर दूं क्योंकि मैं उन्हें विलेन की भूमिका देने जा रहा था.' विपुल के मुताबिक इस रोल के लिए बिग बी 15 मिनट तक स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद राजी हो गए थे.
17 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 33 करोड़ से ज्यादा
बता दें कि फिल्म 'आंखें' साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन, परेश रावल और आदित्य पंचोली जैसे सितारों ने भी काम किया था. फिल्म को 17 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब डबल कमाई (33.8 करोड़ रुपये) की थी.
यह भी पढ़ें: 'सलमान उड़ाता था शाहरुख का मजाक', इस दिग्गज एक्टर ने कहा- ना डांस आता था ना फाइट करना