Vipul Shah Talks About To Controversy Of The Kerala Story: फिल्मी गलियारों में इन दिनों किसी न किसी बात को लेकर 'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' लाइमलाइट में बनी हुई है. इसी बीच बॉलीवुड (Bollywood) के जाने मानें फिल्ममेकर विपुल शाह (Vipul Shah) ने इस मूवी में लड़कियों के नंबर्स की कन्ट्रोवर्सी को लेकर अपनी बात रखी है. आइए जानते हैं कि कि फिल्मकार (Film Maker) ने क्या कहा है?


विपुल शाह की बात


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपुल शाह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए अपनी बात को रखते हुए कहा है कि, '26 लड़कियां यहां हैं, और अभी इन्होंने खुद कहा, 7000 नंबर एक संस्था का हैं. तो मुझे लगता है अब ये 32,000 या 3, हम सब लड़कियों से खुद मिल चुके हैं, तो 3 की तो कोई बात ही नहीं थी. हमारी फिल्म 3 लड़कियों की कहानी लेकर बताती है. इसलिए वो 3 का नंबर है. 3 के नंबर का जो एक्चुएल जो हो रहा है उसे केरल का कोई वास्ता नहीं है. ये 3 लड़कियों की कहानी के जरिए हज़ारों लड़कियों की कहानी आप तक लेके आई हैं.'


अपनी बात को जारी रखते हुए विपुल शाह ने आगे कहा कि, 'और बहुत दुख भी हुआ, कि मीडिया के कुछ लोगो ने इसमें उनका साथ भी दिया, हमें बदनाम करने की कोशिश की. हम कोई नहीं हैं, लेकिन इतनी सारी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो रही है, उनका साथ न देकर, इस फिल्म को छोटा या झूठा सबित करने की कोशिश कर रहे हैं. ये कितना सही है ये हर एक को अपने आप को आइने में देखकर जवाब देना चाहिए.'


अपनी बात को खत्म करते हुए विपुल शाह ने कहा कि, '7000 का नंबर इन्होंने कहा पर ऐसे बहुत से आकड़ों को लेकर हम बहुत जल्द ही आएंगे, और सारा खुलासा करेंगे. इसके साथ 320000 के भी बारे में बताएंगे. उसके बाद मैं देखना चाहता हूं कि जिन लोगों ने हमें क्रिटिसाइज किया, वो अपना रूख बदलते हैं? लेकिन वो हमारे बारे में क्या सोचते हैं इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. आप लड़कियों की लड़ाई को कमजोर मत करिए, इनके साथ अन्याए मत करिए. हमारी यही बिनती है.'


मूवी के बारे में


'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' की कहानी उन हिन्दू लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है, जिनका मुस्लिम दोस्तों के द्वारा ब्रेनवाश करके आईएसआईएस में भेज दिया जाता है. ये मूवी (Movie) ट्रेलर (Trailor) आने के बाद से सवालों के घेरे में है.


अमेरिकी राजदूत एरिक गासेर्टी का Shah Rukh Khan ने 'मन्नत' में किया वेलकम, बॉलीवुड इंडस्ट्री पर की बातचीत