Vir Das's Bengaluru show Cancelled: स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं. हिंदूवादी संगठन के साथ बढ़ते विवाद के बाद वीर दास का बेंगलुरु शो कैंसल कर दिया गया है. हाल ही में अपने रद्द हुए शो की जानकारी वीर दास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दी है. वीर ने इंस्टा पोस्ट शेयर कर लिखा- हाय दोस्तों, बढ़ती कंट्रोवर्सी के कारण बैंगलुरु शो फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है, लेकिन जल्द ही शो की डिटेल्स और नई तारीख आपको बता दी जाएगी... इसी के साथ वीर ने लिखा - सी यू सून बैंगलुरु, बीएमएस आपका पैसा रिफंड जल्द कर देगा आपके पास एक ये भी ऑप्शन है कि इसे आप आगे के शो के लिए ट्रास्फर करवा सकते हैं.


वीर दास का बेंगलुरु शो रद्द


हिंदू जनजागृति समिति ने थाने में वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. ‘हिंदू जनजागृति समिति’ का मानना है कि- यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है. वीर दास आज बेंगलुरु के मल्लेश्वरम के चौदिया मेमोरियल हॉल में अपने शो के लिए पूरी तरह से रेडी थे, लेकिन हिंदू जनजागृति समिति के विरोध की वजह से उनका ये शो कैंसिल करना पड़ गया. वैसे ये पहली बार नहीं कि वीर दास किसी कंट्रोवर्सी में फंसे हों, इससे पहले भी वीर अपने बयानों के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं.






क्या आपको याद है पिछले साल भी अमेरिका में अपने वायरल ‘टू इंडियाज’ मोनोलॉग के चलते भी वीर दास को दर्शकों कि नाराज़गी का सामना करना पड़ा था. इस कंट्रोवर्सी के बाद वीर दास ने बयान जारी कर कहा था कि उनके शो में कही गई कोई भी बात देश का अपमान करने के इरादे से नहीं की गई थी. 
 




ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने बॉलीवुड में पूरे किए 15 साल, सेलिब्रेशन में पति रणवीर सिंह ने मांगा Kiss