एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने फिल्म बदमाश कंपनी और शिवाय में बेहतरीन काम से फैन्स के दिलों में एक खास जगह बनाई है. वीर सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. और फैन्स उन्हें काफी पसंद भी करते हैं लेकिन हाल ही में वीर की तरफ से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए दिया एक बयान किसी को भी पसंद नहीं आया है. इस बयान की वजह से वीर को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है.


वीर ने ट्रांसजेंडर समुदाय का उड़ाया मजाक


दरअसल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए वीर ने अपने जोक में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना की गई. वहीं जब वीर को लगा कि अब ये विवाद बढ़ रहा है तो उन्होंने अपने बयान के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय से माफी मांगी है.



वीर ने मांगी अपने बयान के लिए माफी


वीर ने माफी मांगते हुए कहा है मैंने नए टेन ऑन टेन एपिसोड पर एक मजाक किया जिससे ट्रांस समुदाय के मेरे दोस्तों को दुख हुआ. लेकिन मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. मैंने गड़बड़ की है. और इसका विपरीत प्रभाव पड़ा और आपके संघर्ष का महत्व कम हो गया. मेरे इरादे को प्रभावी ढंग से स्पष्ट करना मेरी जिम्मेदारी है, आपकी नहीं. उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि मेरे दर्शक कॉमेडी समझते हैं, वो मजाक कर सकते हैं. इसलिए, जब वो मुझसे बात करते हैं, तो मैं सुनता हूं.


इन फिल्मों में नजर आए है वीर


आपको बता दें कि, बदमाश कंपनी स्टार वीरदास ने अपना करियर कॉमेडियन के रूप में ही शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में फिल्म मुंबई साला से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्होंने रिवाल्वर रानी, मुंबई कलिंग, लव आज कल, बदमाश कंपनी, डेली-बेली जैसी फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें-


Shocking: Sanjay Dutt से लेकर Salman Khan तक, बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें अपनी गंदी हरकतों के चलते जाना पड़ा जेल


अब्बा सैफ अली खान के बर्थडे पर सारा ने शेयर की करीना-जहांगीर के साथ तस्वीर, देखिए कैसा रहा छोटे नवाब का सेलिब्रेशन