'पता नहीं मैंने क्यों की, सबसे बुरा एक्सपीरियंस था', शाहरुख खान की 'जवान' में काम करने को लेकर बोले एक्टर
Viraj Ghelani On Jawan Work Experience: 'जवान' का हिस्सा रहे एक्टर और कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी ने फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्टर ने सेट पर वर्क कल्चर को लेकर भी बात की है.
Viraj Ghelani On Jawan Work Experience: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था और ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. अब 'जवान' की रिलीज के एक साल बाद फिल्म का हिस्सा रहे एक्टर और कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी ने फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. विराज ने इसे अपना सबसे बुरा एक्सपीरियंस करार दिया.
द हैविंग सेड दैट शो पर जब विराज घेलानी से एटली की फिल्म में काम करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'बात मत करो, बकवास. मैंने ये क्यों किया? लोग बहुत प्यारे हैं जिन्होंने मेरे लिए फिल्म देखी लेकिन मैंने आपका पार्ट देखा. ये मेरा अब तक का सबसे बुरा एक्सपीरियंस था. देखिए बात ये है कि वे आपको नहीं मानते क्योंकि उनके पास संजय दत्त, शाहरुख खान और दो शाहरुख खान और ये सभी चीजें हैं.'
View this post on Instagram
सेट पर कैसा था वर्क कल्चर?
विराज ने आगे कहा- 'वर्क कल्चर ऐसा था कि यहां खड़ा हो जा, ये कर ले. ये सीन था जहां क्लोज़ अप में, मेरे पास एक बंदूक है क्योंकि मैं एक पुलिस वाला हूं और फिर वे एक वाइड शॉट के लिए जाते हैं. फिर मैंने कहा कि उस प्रॉप आदमी ने मेरी बंदूक ले ली है. उन्होंने कहा कि बंदूक तुम्हारे पास आएगी, यहीं खड़े रहो. लेकिन बंदूक कभी नहीं आई.'
'क्रिएटर्स सिर्फ क्लाउट के लिए कास्ट किए जाते हैं...'
एक्टर ने बताया- 'मैं तो बस आया और चला गया. मैं बस बैकग्राउंड में ब्लर इमेज की तरह थी. मेरे पास प्रॉपर डायलॉग्स थे. मैंने मई की गर्मियों में मध आईलैंड पर 10 दिनों तक इसकी शूटिंग की थी. मैंने देखा कि जो काम हमने 15 दिन में किया, उन्होंने सिर्फ वो यूद किया जो हमने पहले दिन शुरू के 30 मिनट में शूट किया था. क्रिएटर्स सिर्फ क्लाउट के लिए कास्ट किए जाते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'हाउसफुल 5' में पांच एक्ट्रेसेस लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, जानें शूटिंग से लेकर रिलीज तक सारी डिटेल्स