नई दिल्ली: शादी-विवाह के मौके पर बच्चों के साथ बूढों तक को भी डांस करते आपने खूब देखा होगा, लेकिन हम जिस शादी के डांस की बात बताने जा रहे हैं उसे आप वर्चुअल वर्ल्ड में देखेंगे तो जेहन में मस्ती छा जाएगी और पांव खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे. दरअसल, जिस नाज़, अंदाज़ और अदा के साथ इस वेडिंग वीडियो में लोग डांस करते देखे गए हैं, आप भी कहेंगे क्या खूब है.


वीडियो देखने से पहले, पढ़िए पूरी कहानी.  


दरअसल, मलयालम फिल्म स्टार और एक्टर अश्वती वॉरियर और अभिलाश उन्नीकृष्णन की शादी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया रहा है. दोनों की शादी को यादगार बनाने के लिए उनके दोस्तों और परिवार वालों ने मिलकर एक कोशिश की और कुछ ऐसा किया जिसने उनकी शादी को खास बना दिया.


इस कपल के पूरे परिवार और शादी में शामिल लोगों ने 'आई एम मल्लू' नाम के गाने पर एक साथ डांस किया. वीडियो को पसंद करने के बारे में अश्वती ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "जब पूरा परिवार और दोस्त हमारी शादी को रॉकिंग बनाने के लिए इकठ्ठा हुए. ये स्पेशल म्यूजिक वीडियो पूरी तरह से मजाक और पागलपन का नतीजा था."


कोरियोग्राफी से लेकर डॉयरेक्शन तक ये पूरा वीडियो किसी मूवी की तरह दिख रहा है और सबसे खास बात ये है कि वीडियो में बूढ़े और नौजवानों दोनों के होंठ एक साथ आई एम मल्लू गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.


एसडीएस स्यूडियो के प्रोड्यूस किए गए इस वीडियो को 87 हजार से ज्यादा लोगों अभी तक यूट्यूब जबकि 1.3 मिलियन से ज्यादा लोगों फेसबुक पर देखा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा है ,"अभी तक मेरे देखे गए सारे वेडिंग वीडियो में सबसे अच्छा वीडियो है. जबकि दूसरे ने लिखा है ,''एक विजुअल ट्रीट"


आई एम मल्लू गाने को पिछले साल रीनोश जार्ज ने गाया था ये सोशल मीडिया पर मलयाली लोगों के बीच खासा पसंद किया गया था.


देखें वीडियो