सोनम के फोन में ताक झांक कर रहे पिता अनिल कपूर की तस्वीर वायरल
तस्वीर में अनिल अपनी बेटी की जासूसी करते कैमरे में कैद कर लिए गए हैं. इसे शेयर करते हुए अनिल ने लिखा, "एक ओवर प्रोटेक्टिव पिता कैमरे में कैद हुआ! मुझे लगता है कि मैं दोषी हूं."
![सोनम के फोन में ताक झांक कर रहे पिता अनिल कपूर की तस्वीर वायरल Viral Photo Anil Kapoor Caught Peeping Into Daughter Sonam Kapoors Phone सोनम के फोन में ताक झांक कर रहे पिता अनिल कपूर की तस्वीर वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28192453/SONAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी सोनम कपूर के फोन में ताक झांक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर वोग इंडिया के अवॉर्ड समारोह के दौरान की है.
तस्वीर में अनिल अपनी बेटी की जासूसी करते कैमरे में कैद कर लिए गए हैं. इसे शेयर करते हुए अनिल ने लिखा, "एक ओवर प्रोटेक्टिव पिता कैमरे में कैद हुआ! मुझे लगता है कि मैं दोषी हूं."
हाल में मुंबई में आयोजित ‘वोग वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस सोनम कपूर को वोग और आईडब्ल्यूसी फैशन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था.
सोनम इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. यह फिल्म उनकी बहन रेया कपूर और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)