दीपिका की कमर को घूरते कैमरे में कैद हुए थे रणवीर सिंह, तस्वीर देखकर जानें क्या था एक्ट्रेस का रिएक्शन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो फिल्म 'रामलीला' के सेट पर क्लिक की गई है. जानिए क्या है इसमें खास
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक हैं. शादी के पहले हो या बाद ये दोनों सितारे एक दूसरे की खिंचाई भी करते हैं और तारीफ भी जताते हैं. इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका की एक तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. ये तस्वीर सात साल पुरानी है जिसे रणवीर सिंह ने ही शेयर की है.
ये तस्वीर फिल्म 'रामलीला' के सेट पर क्लिक की गई है जिसमें रणवीर सिंह दीपिका की कमर को घूरते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, "किसी कैप्शन की आवश्यकता नहीं है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर पर फैंस को खूब पंसद आ रही है. ऐसे में अभिनेत्री भी खुद को तस्वीर पर कमेंट करने से नहीं रोक सकी. रणवीर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में अभिनेता दीपिका की कमर की तरफ देख रहे हैं.
वहीं, इस तस्वीर पर दीपिका ने लिखा है, "और सात सालों में भी कुछ नहीं बदला."
तस्वीर पर रणवीर और दीपिका के इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी कमेंट किया है. रैपर स्लोचीता ने कमेंट किया है, "बाजीराव की नजर पर भी संदेह नहीं करते."
इंस्टाग्राम पर तस्वीर को करीब 20,89,461 लाईक्स मिल चुके हैं.
फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही '83' और दीपिका 'छपाक' में नज़र आने वाली हैं.
(एजेंसी इनपुट)