पोन्नियन सेल्वन के सेट से लीक हुई ऐश्वर्या की तस्वीर, रॉयल लुक आपको भी बना देगा दिवाना
Aishwarya Rai's Picture From Ponniyin Selvan Set : बॉलीवुड की खूबसूरत आदाकाराओं में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) को लेकर चर्चा में हैं.
![पोन्नियन सेल्वन के सेट से लीक हुई ऐश्वर्या की तस्वीर, रॉयल लुक आपको भी बना देगा दिवाना Viral Picture of Aishwarya Rai's Picture From Ponniyin Selvan Set पोन्नियन सेल्वन के सेट से लीक हुई ऐश्वर्या की तस्वीर, रॉयल लुक आपको भी बना देगा दिवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/7923056d5086abc49dffe9c4c817a71f1661855596605529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai's Picture From Ponniyin Selvan Set : बॉलीवुड की खूबसूरत आदाकाराओं में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम (Mani Ratnam) कर रहे हैं. इसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े-बड़े स्टार्स काम करने वाले हैं. वर्षों बाद ऐश्वर्या पोन्निन सेल्वन से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फैंस काफी वक्त बाद उनकी एक्टिंग देखने को बेताब हैं. इसी बीच ऐश्वर्या की सेट से तस्वीर लीक हो गई जो तेजी से वायरल हो रही है.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आयीं ऐश्वर्या
वायरल इस तस्वीर में ऐश्वर्या ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या ने लहंगा और ज्वेलरी पहनी है. वह सेट पर अकेले ही कैमरे के पास बैठी पोज दे रही हैं. ऐश्वर्या की ये तस्वीर लीक होते ही वायरल हो गई है फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर पर कमेंट की बौछार हो रही है.
ऐश्वर्या पहले भी कर चुकी हैं मणिरत्नम के साथ काम
बता दें फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. तस्वीर में ऐश्वर्या का लुक देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस फिल्म में रानी का किरदार कर रही हैं. हालांकि ऐश्वर्या पहले भी ऐसे किरदारों में नजर आ चुकी हैं. बता दें फिल्म में मणिरत्नम का निर्देशन हैं और ऐश्वर्या पहले भी मणिरत्नम के साथ गुरु और रावण जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ऐश्वर्या के साथ नजर आएंगे ये स्टार्स
पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या के अलावा राय बच्चन के अलावा तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 500 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बन रही यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Kunal Rawal की शादी से सामने आई Arjun Kapoor और Malaika Arora की ये क्यूट वीडियो, जमकर कर रहे मस्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)