आपको बता दें कुछ दिन पहले ही सुहाना की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं थी जिनमें वो किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं लग रही थीं. ये तस्वीरें सुहाना की कजिन की शादी की बताई जा रही थी. दिल्ली में हुई इस शादी में सुहाना मम्मी गौरी खान और पापा शाहरुख खान के साथ पहुंची थी. इस शादी में सुहाना ने जमकर मस्ती की और शादी की रस्मों में हिस्सा लिया. कभी सुहाना हाथों में मेहंदी लगाती नजर आईं तो कभी अपने मम्मी गौरी के साथ पोज देती हुई नजर आईं.
पिछले काफी समय से सुहाना सुर्खियों में हैं और चर्चा है कि वो भी पापा शाहरुख के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. स्वयं शाहरुख खान ने भी कई बार कहा है कि सुहाना की फिल्मों में दिलचस्पी है और वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. कई बार सुहाना के स्कूल प्ले की वीडियो भी सामने आती हैं.