Video: आराध्या के बर्थडे पर पापा अभिषेक बच्चन ने बच्चों के साथ की चीटिंग, यहां देखिए
Aaradhya Bachchan Birthday: बेटी आराध्या के बर्थडे को खास बनाने के लिए अभिषेक बच्चन ने काफी मेहनत की लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो म्यूजिकल चेयर गेम में चीटिंग करते दिखाई दे रहे हैं.
![Video: आराध्या के बर्थडे पर पापा अभिषेक बच्चन ने बच्चों के साथ की चीटिंग, यहां देखिए Viral Video abhishek bachchan cheating in musical chairgame at aaradhya bachchan birthday Video: आराध्या के बर्थडे पर पापा अभिषेक बच्चन ने बच्चों के साथ की चीटिंग, यहां देखिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/18083852/ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या शुक्रवार को सात साल की हो गई है. ऐसे में बच्चन परिवार ने लाडली आराध्या के इस दिनो को खास और यादगार बनाने के लिए एक शानदार सेलिब्रेश किया. इस सेलिब्रेशन में आराध्या के काफी सारी दोस्त और स्टार किड्स ने शिरकत की. पार्टी में शिल्पा शेट्टी से लेकर ईशा देओल सभी अपने बच्चों के साथ पहुंचे. ऐसे में आराध्या की बर्थडे पार्टी की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या पार्टी में आए सभी बच्चों के साथ म्यूजिकल चेयर खेल रहे हैं. हालांकि अभिषेक इस गेम में जरा चीटिंग भी करते दिखाई दे रहे हैं. अभिषेक कुर्सियों के चारों ओर घूमने के बजाय सिर्फ एक ही जगह कुर्सी के पास खड़े रहते हैं और म्यूजिक रुकते वहां मौजूद चेयर पर बैठ जाते हैं.
View this post on Instagram
इस सभी वीडियोज और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस पार्टी में सभी ने काफी मस्ती की. इस पार्टी में जहां मेन्यू और डेकोरेशन का थीम बच्चों के हिसाब से चुना गया था वहीं काफी सारे गेम्स का आयोजन भी आराध्या के दोस्तों और स्टार किड्स के लिए किया गया था.
View this post on Instagram????LOVE YOU ETERNALLY AARADHYA???? ✨Supercalifragilisticexpialidocious 7✨
बता दें कि अभिषेक ने बेटी के बर्थडे को खास बनाने के लिए काफी मेहनत की है. आराध्या के बर्थडे पर जहां उनके दादा अमिताभ बच्चन गाना गाते दिखाई दे रहे थे वहीं उनके पापा अभिषेक बच्चन ने तो बच्चों के साथ प्यारी सी धुन पर काफी बचकाना डांस भी किया. उनके इस अंदाज को देखने के बाद साफ है कि वो अपनी बेटी को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
केक कटिंग सेरेमनी के दौरान पूरा बच्चन परिवार एक साथ आराध्या के लिए 'हैप्पी बर्थडे टू यू...' गाना गाता दिखा. इस दौरान जहां ऐश्वर्या बेटी को थामे दिख रही हैं और अभिषेक उनके पीछे तालिया बजा रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. वहीं दादा अमिताभ बच्चन और दादी जया बच्चन अपनी पोती के लिए तालियां बजाते हुए गाना गा रहे हैं. बिग बी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस पार्टी में काफी सारे स्टार्स अपने बच्चों के साथ शिरकत करने पहुंचे. ऐसे में ऐश्वर्या राय की अच्छी दोस्त शिल्पा शेट्टी ने उनके और सभी बच्चों के साथ काफी मस्ती की.
इस दौरान शिल्पा शेट्टी बिग बी के साथ भी नजर आईं. बेटे वियान के साथ शिल्पा ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. एक तस्वीर में आराध्या अपनी मां और पापा के साथ नज़र आईं. ये प्यारी तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस तस्वीर में केक भी नज़र आ रहा है.
दूसरी तस्वीर जो देखने को मिली है उसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या के दोस्त नज़र आ रहे हैं.इस सेलिब्रेशन के दौरान एक तस्वीर ऐसी भी क्लिक की गई है जिसमें आराध्या बच्चन अपने दोस्तों के साथ नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram????LOVE YOU ETERNALLY AARADHYA???? ✨Supercalifragilisticexpialidocious 7✨
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)