Video: चूड़े, सिंदूर, गजरे में लिपटी अनुष्का ने मुंह में नोट दबा के विराट संग किया जबरदस्त भांगड़ा
विराट और अनुष्का के मोस्ट अवेटिड रिसेप्शन की तस्वीरों को आपने खूब निहार लिया होगा लेकिन क्या अभी तक आपने विराट और अनुष्का मे खुद की रिसेप्शन में भांगड़ा कर के जो रंग जमाया है उसका वीडियो देखा है.
![Video: चूड़े, सिंदूर, गजरे में लिपटी अनुष्का ने मुंह में नोट दबा के विराट संग किया जबरदस्त भांगड़ा virat and anushka dance video at their reception will make you fall in love Video: चूड़े, सिंदूर, गजरे में लिपटी अनुष्का ने मुंह में नोट दबा के विराट संग किया जबरदस्त भांगड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/22095148/virat11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के मोस्ट अवेटिड रिसेप्शन की तस्वीरों को आपने खूब निहार लिया होगा लेकिन क्या अभी तक आपने विराट और अनुष्का मे खुद की रिसेप्शन में भांगड़ा कर के जो रंग जमाया है उसका वीडियो देखा है.
शाहरुख को तो अनुष्का ने खूब डांस के स्टेप्स सिखाए अब विराट को भी उन्होंने डांस करने पर मदजबूर कर दिया है. बनारसी साड़ी में चूड़ें, सिंदूर, गजरे में लिपटी अनुष्का का ये जबरदस्त डांस देखने लायक है साथ ही विराट ने तो जैसे इस भांगड़े में जान ही डाल दी हो.
रिसेप्शन की तस्वीरों से तो सोशल मीडिया गुलजार है लेकिन सबसे ज्यादा खास है ये वीडियो जिनमें विराट और अनुष्का डांस करते नजर आ रहे है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का पहली बार साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. जहीर खान और सागरिका घटके की शादी में भी दोनों ने साथ डांस कर काफी लाइमालइट बटोरी थी.
यहां देखिए नए नवेले स्टार कपल का बेहतरीन भांगड़ा:
@AnushkaSharma and @virat.kohli dancing at their Grand Wedding Reception in Delhi last night. #VirushkaWedding . . #AnushkaSharma #viratkohli #virushka #VirushkaKiShaadi #Wedding #Bollywood #Cricket #FairyTale #beautiful #stunner #gorgeous #pretty #cute #India #cutecouple #NushkieKiShaadi #CheekuKiShaadi #WeddingOfTheYear A post shared by CLUB ANUSHKA™ (@clubanushka) on
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)