विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले कोरोना से देश में बने हालातों से लड़ने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी थी. उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए फंड जमा करना शरू किया था. जिसमें उन्होंने 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट रखा था. और इसमें 2 करोड़ की राशि खुद अनुष्का और विराट ने ही जमा की थी. वहीं अब इन दोनों के राहत कोष में करीब 11 करोड़ रुपए जमा हो गए है. इसी बात पर खुशी जताते हुए दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए लोगों का शक्रिया अदा किया हैं.


 अनुष्का- विराट ने जमा किए 11 करोड़ रुपए


अनुष्का ने इसके लिए शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, सभी का धन्यवाद. हमने अपने लक्ष्य को पार कर लिया है. हमारे राहत कोष में 11,39,11,820 रूपए जमा हो  चुके हैं. #इन दिस टूगेदर. अनुष्का ने आगे लिखा कि , आप सभी ने जो एकता दिखाई है, उसे देखकर हैरान भी हूं और विनम्र भी हूं. हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक रुपए जमा किए हैं.  और ये लोगों का जीवन बचाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा.



लोगों को दिया धन्यवाद


अनुष्का ने ये भी लिखा कि, भारत के लोगों की मदद करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. आप सभी के बिना ये संभव नहीं हो सकता था.जय हिंद. बता दें कि विराट और अनुष्का ने 7 मई को ये  अभियान शुरू किया था. और दोनों ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को इसमें योगदान देने के लिए धन्यवाद कहा है.



ये भी पढ़ें


जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो


इस वजह से Rekha के साथ Amitabh Bachchan ने सालों तक नहीं किया काम, खुद अमिताभ ने बताई थी वजह