मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में हो रहे विश्वकप में अपना धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी रखे हुए है. इस बीच टीम इंडिया और अपने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड पहुंच गई हैं. हाल ही में इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.





अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर में ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी है, वहीं विराट लोअर, टीशर्ट और हरे रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड से होने वाले मैच से पहले ये दोनों साथ में घूमने के लिए निकले थे. अनुष्का इससे पहले भी कई मौकों पर विराट को चीयर करते नजर आईं हैं.


बता दें कि आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना मंगलवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के साथ होगा. दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना 11 जुलाई को बर्मिघम में मेजबान इंग्लैंड के साथ होगा.


भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी जिससे अभी तक भारतीय टीम इस विश्वकप में नहीं खेली है. दोनों टीमों के बीच एकमात्र मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. विश्वकप इतिहास में भारत का यह सातवां सेमीफाइनल होगा. उसे अबतक 3 में हार और 3 में जीत मिली है.


मनोरंजन की बड़ी खबरें: कबीर सिंह के निर्देशक का आलोचकों को जवाब