नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी शादी के बाद आज मुंबई में दूसरा रिसेप्शन दे रहे हैं. गोल्डन ड्रेस में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ पहुंची. देखें तस्वीरें





इस ग्रैंड रिसेप्शन में क्रिकेट और बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज सितारे शामिल हो रहे हैं. रिसेप्शन में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स और खेल जगत के कई नामी सितारे भी पहुंच रहे हैं.

विरूष्का का ये ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के 'द सेंट रेजिस' होटल में होने वाला है. खबरों के मुताबिक इस आलीशान होटल की नौवीं मंजिल पर एस्टर बॉलरूम है उसी में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. इस बॉलरूम में 300 मेहमानों के बैठने की जगह है. इस बॉलरूम में 300 मेहमानों के बैठने की जगह है.ये होटल 3,906 स्क्वायर मीटर में बना है जो कि भारत का सबसे ऊंचा टॉवर भी है. इस लग्जरी होटल में 395 कमरे हैं, जिसमें 27 सूट्स और 39 रेजिडेंशियल सूट्स भी हैं. इन सभी सूट्स से अरब सागर का शानदार नजारा भी देखा जा सकता है.

इससे पहले 21 दिसंबर को दिल्ली में इन्होंने दिल्ली में फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को रिसेप्शन दिया था. दिल्ली के होटल ताज में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियां इसमें पहुंची थी.

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की थी. इसके बाद ये दोनों हनीमून मनाने चले गए थे. मुंबई में रिसेप्शन के बाद अनुष्का और विराट साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे हैं जहां वो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे और अनुष्का उनके साथ यहां न्यू ईयर मनाएंगीं.