नई दिल्ली: विराट और अनुष्की की शादी की अटकलें को काफी समय से मीडिया में छाईं हुई थीं लेकिन दोनों मं से किसी से भी इस बारे में बात नहीं कि क्योंकि यो कपल अपनी शादी को प्राइवेट सेरेमनी में करना चाहता था.


विराट और अनुष्का ने शादी में सबसे ज्यादा ख्याल किसी बात का रखा है तो वो है प्राइवेसी. शादी की खबरों से मीडिया गर्माया हुआ था ऐसे में जहां अनुष्का के पीआर की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया वहीं विराट ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा.


महीनों से चल रहीं थी तैयारियां:


शादी की प्राइवेसी को ध्यान में रखे के लिए दोनों परिवार की तरफ से महीनो पहले इंतजाम किए गए थे. यही नहीं शादी में शामिल होने वाले लोगों से एग्रीमेंट तक साइन कराया गया था.


विराट को प्रपोज करने वाली खिलाड़ी को जब मिली शादी की खबर तो देखिए क्या था उनका रिएक्शन


नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट:


इसके साथ ही होटल के बाहर सख्त पहरा भी लगाया गया था. शादी में शामिल लोगों जैसे फोटोग्राफर्स, कैटरर्स और होटल स्टाफ से एक नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट (NDA) साइन कराया गया था, ताकि समारोह से जुड़ी कोई भी बात मीडिया में लीक न हो.



गौरतलब है कि शादी से कुछ दिनों पहले विराट और अनुष्का की शादी की तारीख और वेन्यू की खबरों मीडिया गलियारा पट गया था बाद में उसी तारीख को परिवार और पंडित के जब अनुष्का इटली रवाना हुईं तो खबरों पर तो मुहर लगी लेकिन ऑफिशियल एनाउंसमेंट विराट और अनुष्का ने शादी के बाद ही किया.


Video: विदाई में जब भावुक हो रोईं अनुष्का, तो देखिए विराट ने उन्हें कैसे संभाला


मिलिए वेडिंग प्लैनर्स से:


साल की सबसे ग्रैंड अनुषका और विराट की शादी प्लैनिंग लकनऊ की वेडिंग प्लानर देविका नारायण ने की थीं. बात करें केचरिंग की तो ये रितु डालमिया ने संभाला था. इन्होंने शादी के मेन्यू में खास डिशेज को शामिल किया था.


 








इसके बाद बात करें फोटोग्राफी की तो ये वेडिंग प्लानर देविका नारायण के पति जोसेफ राधिक ने किया था. देविका ने नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट को ध्यान में रखते हुए जिस तरह से शादी की गुपचुप तैयारियां की वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.


विराट ने अनुष्का को पहनाई बेशकीमती हीरे की अंगूठी, कीमत जान रह जाएंगे हैरान


महीनों से लगा रहीं थे इटली के चक्कर:


देविका के पिता ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें शादी के आधा घंटा पहले पता चला कि उनकी बेटी और दामाद ने इतनी बड़ी शादी की तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि देविका और जेसेफ पिछले 6 महीनों में कई बार इटली गए थे लेकिन हमें कभी अंदाजा तक नहीं हुआ कि वो बार-बार क्यों इटली के चक्कर काट रहे हैं.


Video: शादी सेरेमनी में विराट ने अनुष्का से कहा- मेरे महबूब कयामत होगी....


शादी में विराट और अनुष्का के कपड़ों की बात करें तो इस कपल के लिए शादी का जोड़ा सब्यासाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था.


परिवार के लोगों ने बनाया था व्हाट्सएप ग्रुप:


इसके साथ ही शादी की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए दोनों के परिवार के लोगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था. शादी के बारे में कोई भी बात वो इसी ग्रुप के जरिए किया करते थे.