(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat-Anushka: महाकाल के मंदिर पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, 4 बजे की भस्म आरती में लीन नजर आया ये स्टार कपल
Watch: सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की महाकाल के मंदिर की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल होती नजर आ रही हैं. विराट कोहली शनिवार सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल होते नजर आए हैं.
Virat Kohli And Anushka Sharma At Mahakal Temple: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में महाकाल मंदिर पहुंचे थे. महाकाल मंदिर सिंह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आज सुबह 4:00 बजे की भस्म आरती में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को महाकाल की शरण में देखा गया. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर भगवान का आशीर्वाद बनाए रखने के लिए तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने महाकाल की पूजा के दौरान बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) पारंपरिक लिबास में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.
उज्जैन के महाकालेशवर मंदिर में पहुंचे विराट-अनुष्का
महाकाल की आरती में शामिल हुए अनुष्का शर्मा विराट कोहली सुबह से इंटरनेट के गलियारों पर छाए हुए हैं. महाकाल के दर्शन करने के बाद विराट कोहली ने जय महाकाल का जयकारा लगाया तो वहीं अनुष्का शर्मा भी महाकाल का नाम जपति नजर आईं. अनुष्का विराट करीबन डेढ़ घंटे तक इस भस्म आरती में शुमार रहे साथ ही साथ उन्होंने आरती के बाद अभिषेक भी किया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का की यह तस्वीरें देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर अपनी बेटी वामिका के साथ अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं लेकिन इस बार सुबह 4: 00 बजे की आरती में बेटी वामिका के बगैर पहुंचे.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा इस दौरान सर पर पल्लू लिए नजर आईं तो वहीं विराट कोहली ने माथे पर चंदन का टीका लगाया हुआ था. विराट कोहली ने इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला भी धारण की हुई थी और भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे. अनुष्का शर्मा भी इस दौरान साड़ी पहने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में नजर आईं. अनुष्का शर्मा आम जनता की तरह पति के साथ महाकाल की आरती में लीन नजर आ रही थीं.
यह भी पढ़ें- YRKKH: पत्नी के नाम पर आरोही की जगह अक्षरा का नाम लेगा अभिमनन्यु, मंजरी करेगी घर में कलेश