Vamika Video: मम्मी Anuska Sharma से बाते करते बेटी वामिका का वीडियो आया सामने, बेहद क्यूट है ये तुतलाती आवाज
Vamika Voice: विराट कोहली की बेटी वामिका का मम्मी अनुष्का से बात करते हुए एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वामिका का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
![Vamika Video: मम्मी Anuska Sharma से बाते करते बेटी वामिका का वीडियो आया सामने, बेहद क्यूट है ये तुतलाती आवाज virat kohli anushka sharma daughter vamika talking to mommy anushka is the cutest video on internet watch here Vamika Video: मम्मी Anuska Sharma से बाते करते बेटी वामिका का वीडियो आया सामने, बेहद क्यूट है ये तुतलाती आवाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/3b03a3556abab989ea245e57b108ee0f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vamika Talking To Anushka Sharma: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) 11 जनवरी को एक साल की हो गई हैं. हर कोई ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है कि वामिका कैसी दिखती हैं लेकिन विराट अनुष्का (Virat Anushka Daudhter) ने अभी तक बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. इसी बीच अब वामिका (Vamika Video) का मम्मी अनुष्का से बातें करते एक बेहद ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 31 दिसंबर 2021 को अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था. इस वीडियो में प्राकृतिक सौन्दर्य को देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में वामिका की आवाज (Vamika Voice) को सुना जा सकता है, जो अनुष्का शर्मा को 'मां-मम्मा' कहकर पुकार रही हैं. हालांकि, वीडियो में अनुष्का और वामिका का चेहरा (Vamika Face) नहीं दिख रहा है. वीडियो के ऊपर लिखा है, 'मेरी आखिरी 2021 की शाम बिताने का सबसे अच्छा तरीका.' वीडियो में वामिका की आवाज लोगों का दिल जीत रही है.
यहां देखिए वीडियो:
साउथ अफ्रीका में मना वामिका का पहला बर्थडे
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma And Virat Kohli) ने काफी दिनों तक गुपचुप डेटिंग के बाद साल 2017 में ग्रैंड तरीक से इटली में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद यानी 11 जनवरी 2021 को विराट और अनुष्का (Virat Anushka Wedding) ने पहली बार माता-पिता बने. इस दिन उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम कपल ने वामिका रखा है. मौजूदा समय में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका (Vamika Birthday) के साथ साउथ अफ्रीका में हैं और वह वहीं पर अपनी लाडली का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)