Virat Kohli Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावर कपल माने जाते हैं. अक्सर दोनों को हर जगह साथ में ही स्पॉट किया जाता है. दोनों हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के रेड कारपेट पर एकसाथ नजर आए थे. इस दौरान विराट और अनुष्का ने रिलेशनशिप के बारे में कई बातें खुलकर कहीं. अनुष्का ने ये भी बताया कि विराट की किस चीज ने डेटिंग से पहले उन्हें सबसे ज्यादा इंप्रेस किया था.



विराट की इस बात पर अनुष्का हुईं फिदा
स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में अनुष्का ने बताया कि विराट काफी शॉर्प मेमोरी के हैं. फिर विराट ने भी बताया कि वो खास चीजें याद रखते हैं. कभी-कभी वो छोटी-छोटी चीजें भूल भी जाते हैं. इस दौरान विराट ने ये भी बताया कि अनुष्का उन्हें खास डेट्स याद करने के लिए देती हैं. तो इसलिए मैं उन्हें याद करने में बेहतर हो चुका हूं. इसके बाद अनुष्का ने कहा कि मैंने विराट को डेट करना शुरू किया था तो मैं इस बात से बहुत इंप्रेस हुई थी कि इनकी मेमोरी बहुत अच्छी है.

क्यों सोशल लाइफ से दूर रहता है कपल
अनुष्का ने पार्टीज से दूर रहने के सवाल पर कहा, ये कोई एक्स्क्यूज नहीं है. ये एक सच्चाई है कि जब आपका बेबी होता है तो आप बहुत अधिक सोशल नहीं हो पाते हैं. हम यूं भी बहुत अधिक सोशलाइज नहीं हैं. हमें नॉर्मल चीजें करना पसंद है और घर पर समय बिताना पसंद है. हमें यूं भी ज्यादा वक्त नहीं मिलता है कि हम एक दूसरे के साथ वक्त बिता सके, तो जब भी हमें समय मिलता है तो हम फैमिली की तरह वक्त बिताना पसंद करते हैं.


चकदा एक्सप्रेस में आएंगी नजर
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बनने जा रही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं.