नई दिल्ली: इस साल की सबसे चर्चित शादियों में जल्द ही विराट अनुष्का की शादी का नाम भी शुमार हो जाएगा. जी हां, इन दोनों की शादी की खबरें तो कई दिनों से मीडिया में हैं और कहा जा रहा है कि 12 दिसंबर को ये दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
दोनों की शादी इटली में होने जा रही है औऱ अब इन दोनों की शादी का वेन्यू भी मीडिया में छाया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल इटली के टस्कनी स्थित एक रिसॉर्ट में शादी करने वाले हैं. विराट कोहली औऱ अनुष्का शर्मा दिन में शादी करेंगे और रात में जमकर पार्टी करेंगे. विराट-अनुष्का की शादी एक दम पंजाबी स्टाइल में होगी. जिसके लिए पंजाबी भांगड़ा डांसर्स को विशेषतौर पर इटली के रिसॉर्ट में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: पड़ोसियों को मिला विराट-अनुष्का की शादी का न्यौता
रिपोर्ट्स का कहना है कि शादी के चलते रिसॉर्ट में सिक्योरिटी के भी खास इंतजाम किए गए हैं. रिसॉर्ट में किसी भी मेहमान को बिना शादी के इनविटेशन कार्ड के एंट्री नहीं दी जा रही है.
शादी में ये होंगे मेहमान
शादी के दावे के साथ-साथ इनकी शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में बेहद खास लोगों को इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट्स का दावा है कि इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामी चेहरे पहुंचेंगे तो वहीं क्रिकेट जगत से विराट कोहली के कुछ खास दोस्त भी नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर , युवराज सिंह और विराट के कोच राजकुमार शर्मा व कुछ खास रिश्तेदार शरीक होंगे.
ये भी पढ़ें: विराट, अनुष्का, पंडित और इटली! तो आखिर ये है पूरा माजरा
यहां होगी विराट-अनुष्का की शादी, जश्न में लगेगा पंजाबी डांस का तड़का
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
10 Dec 2017 06:21 PM (IST)
विराट-अनुष्का की शादी इटली में होने जा रही है औऱ अब इन दोनों की शादी का वेन्यू भी मीडिया में छाया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल इटली के एक रिसॉर्ट में शादी करने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -