Virat Kohli On Anushka: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोचिएटो में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी को 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं और वे अपनी बेटी वामिका के प्राउड पैरेंट्स भी हैं. इन सालों में अनुष्का और विराट का रिश्ता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान विराट ने अपनी डार्लिंग वाइफ अनुष्का के बारे में बात की. विराट ने कहा कि अनुष्का ने बहुत सारे सैक्रिफाइस किए हैं और वह अपनी पत्नी को अपनी इंस्पीरेशन मानते हैं.


अनुष्का ने मां के रूप में किए बहुत सैक्रिफाइस
हाल ही में आरसीबी के पॉडकास्ट के दौरान विराट ने कहा, "पिछले दो सालों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, हमारे पास हमारा बच्चा है और एक मां के रूप में उन्होंने जो सैक्रिफाइस किए हैं वह काफी बड़े हैं. उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि मुझे जो भी समस्याएं हैं वे कुछ भी नहीं हैं. जहां तक ​​उम्मीदों का सवाल है, जब तक आपका परिवार आपको उसी रूप में प्यार करता है जो आप हैं तब तक आप ज्यादा उम्मीद नहीं करते क्योंकि यह बेसिक जरूरत है."


 






अनुष्का को इंस्पिरेशन मानते हैं विराट कोहली
उन्होंने आगे कहा, "जब आप इंस्पिरेशन की तलाश करते हैं तो आप घर से शुरू करते हैं और जाहिर है अनुष्का मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा रही हैं. मेरी लाइफ का एक बिल्कुल अलग नजरिया था. जब आप किसी इंसान के प्यार में पड़ते हैं, तो आप उन बदलावों को अपने अंदर भी प्रोसेस करना शुरू कर देते हैं." लाइफ के प्रति उनका ऑफ व्यू अलग था और इसने मुझे बेहतर के लिए बदलने और चीजों को स्वीकार करने के लिए इंस्पायर किया.


अनुष्का शर्मा वर्क फ्रंट
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने मां बनने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. लेकिन अब वे फिर से काम पर लौट आई हैं. जल्द ही वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी. अनुष्का ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया इनमें ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘पीके’, ‘एनएच10’, ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘सुल्तान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:-अमिताभ की 'महाभारत' से लेकर करीना की 'रोडसाइड रोमियो' तक... OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies