अनुष्का शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर वो अपने पति विराट कोहली के साथ कुछ खास समय बिताती नजर आईं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इन खूसबूरत पलों की एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है.

विराट कोहली ने एक बेहद खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो पत्नी अनुष्का के साथ कुछ खास वक्त नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक झील के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं और सामने ढलता हुआ सूरज नजर आ रहा है.

इसी के साथ बैकग्राउंड में बॉब मार्ले का गाना सुनाई दे रहा है. इस सब के बीच ये लवबर्ड्स एक दूसरे के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है. शेयर होने के सिर्फ दो घंटों के भीतर ही इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.




मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने पहले से ही अनुष्का के जन्मदिन को खास बनाने का प्लान बनाया हुआ था. उन्होंने तय किया था कि वो अनुष्का का जन्मदिन बेहद प्राइवेटली मनाना चाहते थे.


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं जिनमें वो एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं. इन दिनों विराट कोहली जहां आईपीएल में व्यस्त हैं वहीं आने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन इस सब के बावजूद वो अपनी पत्नी के इस खास दिन को और खास बनाना नहीं भूले.


वहीं, अगर अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आईं थी. इस साल उनकी कोई भी रिलीज नहीं है.