अनुष्का शर्मा और बच्चों के लिए विराट कोहली ने खुद बंद करवाए पैपराजी के कैमरे, देखें वीडियो
Anushka Sharma-Virat Kohli At Airport: मुंबई एयरपोर्ट से विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में विराट पैपराजी से अनुष्का शर्मा और बच्चों की तस्वीरें न लेने के लिए कहते सुने जा सकते है.
Anushka Sharma-Virat Kohli At Airport: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों को लेकर शुरू से ही नो फोटो पॉलिसी को फॉलो करते आ रहे हैं. कपल को शनिवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ देखा गया. ऐसे में विराट कोहली ने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी से अनुष्का या उनके बच्चों की तस्वीरें और वीडियो ना बनाने की अपील की. मुंबई एयरपोर्ट से विराट कोहली का पैप्स से रिक्वेस्ट करते वीडियो सामने आया है.
विराट कोहली कोब्लू डेनिम, व्हाइट टी-शर्ट और रेड कैप पहने स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए. उनके साथ काफी सारा सामान था. इस दौरान विराट ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और अपने फैंस के साथ सेल्फी और तस्वीरें भी खिंचवाईं. अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे वामिका-अकाय भी उनके साथ थे, लेकिन उनमें से किसी की झलक देखने को नहीं मिली.
View this post on Instagram
'उधर कैमरा नहीं करना का'
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में विराट कोहली पैपराजी का कैमरा बंद करवाते और अनुष्का शर्मा और बच्चों की तस्वीरें न लेने के लिए कहते सुने जा सकते है. वो कहते हैं-'उधर कैमरा नहीं करना का.' विराट के कहने पर पैपराजी ने अनुष्का और उनके बच्चों को कैप्चर नहीं किया.
View this post on Instagram
अंगद बेदी की बेटी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे विराट-अनुष्का
बता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अंगद बेदी और नेहा धूपिया की बेटी मेहर के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. इस दौरान कपल को साथ में कैमरे को पोज देते देखा गया था. मरून टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में जहां विराट कूल दिख रहे थे, वहीं व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स पहने अनुष्का भी काफी प्यारी दिख रही थीं.