बेटे अकाय के जन्म के बाद लंदन में स्पॉट हुए विराट कोहली, न्यू पापा की फोटो हुई वायरल
Virat Kohli Pic: पापा बनने के बाद विराट कोहली की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में विराट एकदम सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटे अकाय के जन्म की जानकारी दी है. विराट और अनुष्का दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को लंदन में जन्म दिया था. अब कपल ने बेटे के जन्म के साथ उनके नाम की जानकारी भी फैंस को दे दी है. सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच विराट कोहली की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में खबरें आ रही थीं कि अनुष्का ने दूसरे बच्चे को लंदन के हॉस्पिटल में जन्म दिया है. अब विराट की लंदन से फोटो सामने आ गई है जिसके बाद से फैंस को कंफर्म हो गया है कि अकाय का जन्म लंदन में हुआ है.
विराट की तस्वीर हुई वायरल
विराट की फोटो उनके फैन पेज ने शेयर की है. फोटो में विराट लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने डार्क कलर की जैकेट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कैप लगाई हुई है. फोटो में विराट काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.
Latest Picture Virat Kohli in London 😍 pic.twitter.com/JOQoq13EQQ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 20, 2024
वामिका को मिला छोटा भाई
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटे अकाय के जन्म की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा- सभी को ये बताते हुए हमे बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया. हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल बस आपकी दुआएं और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय प्लीज हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें. प्यार और आभार.'
बता दें अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरें बीते साल से आ रही हैं. हालांकि कपल ने इस खबर पर चुप्पी साधी हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आईं थीं. वो अब जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. य फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Ameen Sayani Death: बेहद फेमस रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस