Valentine’s Day पर विराट ने पहली बार पब्लिकली किया अनुष्का के साथ प्यार का इजहार
![Valentine’s Day पर विराट ने पहली बार पब्लिकली किया अनुष्का के साथ प्यार का इजहार Virat Kohli Posted The Sweetest Valentines Day Message For Anushka Sharma With A Picture Valentine’s Day पर विराट ने पहली बार पब्लिकली किया अनुष्का के साथ प्यार का इजहार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/15142422/virat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स के मास्टर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्यार के मैदान पर अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के हाथों बोल्ड हो चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट को शानदार तरीके से जीतने के बाद विराट ने अपना स्पेशल 'वेलेंटाइन डे' अपनी खूबसूरत वेलेंटाइन के साथ मनाया.
विराट कोहली ने आज चंद मिनट पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्यार का इज़हार करते हुए अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हर दिन वेलेंटाइन डे है अगर आप चाहें तो, तुम मेरा हर दिन एक जैसा बना देती हो. अनुष्का शर्मा.'
विराट कोहली की ये प्यार भरी बातें पढ़कर कोई भी उनके प्यारे से दिल का कायल हो जाए. विराट कोहली मैदान पर जितने आक्रामक नज़र आते हैं वहीं मैदान के बाहर उनका ये रूप उनके फैंस को उनकी तरफ और भी ज्यादा आकर्षित करता है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंबे समय से रिश्ते में हैं. जिसे कई बार खुद विराट कोहली ने मीडिया के सामने आकर भी स्वीकारा है. अकसर अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान और स्टार विराट कोहली को मैच में चियर करने भी पहुंची हैं.
विराट कोहली का अगला पड़ाव अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को जीत दिलाना है. जबकि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन से समय निकालकर विराट से मिली हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)