Anushka Sharma And Virat Kohli Spotted At Airport: टीम इंडिया बुधवार की सुबह साउथ अफ्रीका (South Africa) रवाना हो गई. इसी दौरान टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के संग एयरपोर्ट पर बस से उतरते हुए स्पॉट किए गए. जैसे ही अनुष्का (Anushka) बस से बाहर निकलीं उनके पति विराट (Virat) ने पैपराजी से रिक्वेस्ट किया कि उनकी बेटी वामिका (Vamika Photo) की तस्वीरें क्लिक ना करें. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Daughter Vamika) को इस दौरान बेटी वामिका को सीने से चिपकाए हुए देखा गया. इतना ही नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा पैपराजी को इग्नोर करने के लिए पूछे की तरफ मुड़ गईं. इस मौके पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Look) ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दीं.


विराट कोहली (Virat Kohli) के संग जब अनुष्का (Anushka) टीम इंडिया के बस से नीचें उतरीं तो उन्होंने वामिका (Vamika) को बेबी कैरी बैग में बांध रखा था. वहीं विराट कोहली टीम इंडिया के ट्रैक सूट में नजर आए. विराट कोहली एयरपोर्ट पर अपना बैग पैक लिए दिखाई दिए. जैसे ही विराट बस से नीचे उतरे उन्होंने पैपराजी से कहा- बेबी की फोटो मत लेना. हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी अपनी फैमली और दोस्तों के संग सेलिब्रेट की थी. इस कपल के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.






ये भी पढ़ें: Monalisa Video: ग्रीन शिमरी आउटफिट पहने Monalisa ने 'साइको सईयां' गाने पर दिए बेहद स्टाइलिश पोज, देखें वीडियो


इसके अलावा विराट और अनुष्का (Virat And Anushka) ने एक दूसरे के लिए जो रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी उसे भी फैंस ने बेहद पसंद किया था. बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma And Virat Kohli) 11 दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. इससे पहले इस कपल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था. अनुष्का (Anushka) ने इसी साल 11 जनवरी को बेटी वामिका को जन्म दिया था. अब उनकी बेटी ग्यारह महीने की हो चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly Lehenga Cost: कपड़ों पर पानी की तरह पैसा बहाती हैं रुपाली गांगुली, सोने के भाव बिक रहा Anupamaa का ये लहंगा!