Virat Kohli को अपनी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का डायलॉग बोलता देख दंग रह गईं Anushka Sharma, सबके सामने कर दिया किस
Virat Kohli Anushka Sharma Viral Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये उनके फैंस बखूबी जानते हैं. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख उनके फैंस कापी खुश हैं.
![Virat Kohli को अपनी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का डायलॉग बोलता देख दंग रह गईं Anushka Sharma, सबके सामने कर दिया किस Virat Kohli said dialogue of Band Baaja Baaraat Anushka Sharma was stunned Virat Kohli को अपनी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का डायलॉग बोलता देख दंग रह गईं Anushka Sharma, सबके सामने कर दिया किस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/44410a7bb59944b3a05ffd931d6825ae1685186596471742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Anushka Sharma Viral Video: पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं. फिलहाल अनुष्का कान्स में बिजी चल रही हैं. अब हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अनुष्का से पहली फिल्म का डायलॉग रिपीट करने के लिए बोला गया. जो आधा डायलॉग अनुष्का को बोलना था और आधा विराट को पूरा करना था. बस फिर क्या था, विराट भी कहां ही अनुष्का से जुड़ी कोई चीज भूल सकते हैं. अनुष्का ने डायलॉग बोला और विराट ने पूरा कर दिया. इस बात ने अनुष्का को भी चौंका दिया. अब इसका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
विराट कोहली का हुआ मेमोरी टेस्ट
विराट और अनुष्का का हाल ही में एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें एक विराट और अनुष्का एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे. इस दौरान अनुष्का और विराट की मेमोरी चेक करने के लिए उनसे सवाल किया गया कि अनुष्का को अपनी पहली फिल्म का डायलॉग बोलना है.
View this post on Instagram
'मुझे सब याद रहता है'
अनुष्का ने अपनी पहली फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा, 'प्यार व्यापार की जोड़ी कभी नहीं बैठती, नहीं भैया मैं तो सिंगल ही बेस्ट.' इस डायलॉग को पूरा करते हुए विराट ने कहा, 'बिजनेस कर ले मेरे साथ, ब्रेड पकौड़े की कसम कभी धोखा नहीं दूंगा.' इसे देखकर अनुष्का भी हैरान रह गईं और तुम्हें याद है बोलते हुए उन्होंने विराट को गले लगा लिया और किस किया. विराट ने भी उनकी शार्प मेमोरी का हिंट दिया.
फैंस को पसंद आया विराट का अंदाज
विराट कोहली ने अनुष्का की पहली फिल्म का डायलॉग इतना बखूबी बोला मानो जैसे फिल्म में भी उन्हीं ने इस डायलॉग को शूट किया हो. ऐसे में इस वीडियो को देख फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक ही तो दिल है विराट, कितनी बार लूटोगे?' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'विराट कोहली ने रॉक कर दिया, अनुष्का शर्मा शॉक हो गईं.' वहीं एक यूजर विराट की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ छोटे शहरों में होता है सच्चा प्यार..', पत्नी से चल रहे अलगाव के बीच Nawazuddin Siddiqui ने कह दी ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)