'मेरी दुनिया....', विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का की प्यारी तस्वीर, कैप्शन जीत लेगा दिल
Virat Anushka Photo : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इंडस्ट्री के सबसे लविंग कपल में से एक हैं.
Virat Kohli Post: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इंडस्ट्री के सबसे लविंग कपल में से एक हैं. विराट और अनुष्का इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर अब एक सिंपल जंदगी जीते हैं और एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं. अनुष्का, विराट कीं जिंदगी में क्या मायने रखती हैं ये वो कई बार ज़ाहिर कर चुके हैं. अब हाल ही में क्रिकेटर ने अपने पत्नी को अपनी दुनिया बताया है.
पत्नी को मिस कर रहे हैं विराट!
एशिया कप 2022 टूर्नामेंट खेलने दुबई पहुंचे विराट कोहली अपनी पत्नी को कितना मिस कर रहे हैं ये उनके लेटेस्ट पोस्ट से पता चल रहा है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो सिंपल और प्यारी नज़र आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है 'My(मेरी)...' और इसके साथ उन्हें ने पृथ्वी और एक दिल वाली इमोजी बनाई है. इसका मतलब है विराट ने अनुष्का को अपनी दुनिया बताया है. विराट का ये पोस्ट उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखें.
View this post on Instagram
आपको बता दें एक तरफ जहां विराट दुबई में एशिया कप खेलने गए हुए हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के लिए एक्ट्रेस जीतोड़ मेहनत भी कर रही हैं.एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं जिनमें वो जीतोड़ मेहनत करती दिख रही हैं. बता दें कि अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर 2017 में शादी की थी. साल 2021 में अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम है 'वामिका'. वामिका एक साल की हो गई हैं.