Virat Kohli ने शेयर किया बेटी के साथ बिताए तीन महीनों का अनुभव, कहा - Vamika हमारे लिए लाइफ चेंजर
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बेटी वामिक को लेकर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने उन तीन महीनों के एक्सपीरियंस शेयर किया जो उन्होंने वामिका के साथ बिताए...
विराट कोहली इन दिनों हो रहे आईपीएल मैच में खासे बिजी नजर आ रहे हैं. विराट और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी अब तीन महीने की हो गई है. लेकिन अभी तक दोनों ने उसकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर हाल ही में विराट ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने वामिका को लाइफ चेंजर बताया है.
वामिका के आने से हमारी जिंदगी बदल गई है - विराट
विराट ने इस इंटरव्यू में बताया कि, जब से उनके घर में वामिका आई है तब से उनकी लाइफ पूरी चेंज हो गई है. क्योंकि जब आप एक पिता बनते हो तो वो एहसास दुनिया के सभी एहसासों से अलग होता है. पिता बनना आपकी जिंदगी की काफी हद तक बदल देता है.
बच्चे को संभाला मां और पिता दोनों का फर्ज है
विराट ने आगे कहा कि, जब आप अपने बच्चे की देखभाल कर रहे होते हैं तो आपको पूरी तरह सतर्क रहना होता है. माना कि बच्चा संभाला मां की जिम्मेदारी ज्यादा होती है. लेकिन एक पिता होने के नाते आपके भी बहुत सारे फर्ज होते हैं. क्योंकि बच्चे को संभालना दोनों के लिए ही एक अलग सुख का अनुभव होता है. और इस खुशी को आप शब्दों में बयां बिल्कुल नहीं कर सकते. और जब आपका बच्चा हंसता है तो उसे हंसते हुए देखना जिंदगी का बहुत ही खूबसूरत पल होता है.
खुशकिस्मत है कि वामिका हमारे घर में आई
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का इसी साल 11 जनवरी को पेरेंट्स बने हैं. और वामिका की बात करते हुए विराट ने ये भी कहा था कि, वामिका की हमारी जिंदगी में आने से हमारी पूरी लाइफ बदल गई और हम बहुत ही खुश किस्मत है कि वामिका ने हमारे घर में जन्म लिया.
ये भी पढ़ें-
Rahul Roy और उनकी फैमिली की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
बोर्ड एग्जाम पोस्टपोन होने पर Ashnoor Kaur ने दिया रिएक्शन, कहा- हम बहुत पीछे जा रहे हैं